Indian Students in Bishkek: भीड़ की हिंसा की वजह से मध्य एशियाई देश किर्गिस्तान में इन दिनों तनावपूर्ण माहौल है. भारतीयों समेत अन्य विदेशी छात्रों को स्थानीय लोग निशाना बना रहे हैं. किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिश्केक में एक यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे भारतीय छात्र ने कहा, 'स्थानीय लोगों ने रविवार को कैंपस के अंदर घुसने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने आकर उनको रोक दिया. सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है.' छात्र ने यह भी बताया कि शहर में पाकिस्तानी छात्रों पर भी हमले हुए हैं. 


'जिसे बाहर देखेंगे, उसे निशाना बनाएंगे'


एक अन्य स्टूडेंट ने बताया कि हालात गंभीर हैं लेकिन भारतीय छात्र सुरक्षित हैं. लेकिन एक छात्रा ने स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि भले ही सिक्योरिटी है लेकिन यह तय है कि स्थानीय लोग खुलेआम घूम रहे हैं और जिसको भी वह बाहर देखेंगे, उसको निशाना बनाएंगे. 


हालांकि किर्गिस्तान में भारतीय छात्र-छात्राओं से हो रही मारपीट और अभद्रता के कारण स्टूडेंट्स डरे हुए हैं. एक-एक दिन उनका खौफ में गुजर रहा है. उन्होंने वीडियो कॉल करके मदद भी मांगी है. इन छात्रों के पैरेंट्स ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और विदेश मंत्री से भी गुहार लगाई है. किर्गिस्तान में उज्जैन के 8 स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं.


बिश्केक में स्थानीय लोगों के वहां एमबीबीस की पढ़ाई कर रहे भारत और पाकिस्तान के  छात्रों पर किए गए हमले के बाद राजस्थान के करौली जिले के हिंडोन क्षेत्र के छात्रों में दहशत फैली हुई है. वहीं छात्रों के परिजन भी चिंतित हैं. उन्होंने भारत सरकार से छात्रों की सुरक्षा और सकुशल वापस बुलाने की मांग की है. हिंडोन उपखंड के अलग स्थानों के 6 छात्र एमबीबीएस करने किर्गिस्तान में गए हैं. छात्रों पर हुए हमले और उनके फंसने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पीड़ितों ने अपने हालात का वीडियो भी परिजनों को भेजा है. 


किर्गिज स्टेट मेडिकल अकैडमी में हुए एक हादसे को लेकर स्टूडेंट ने बताया कि यहां स्थिति काबू में नहीं है. हालांकि किर्गिस्तान में स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि स्थिति सामान्य है और स्टूडेंट्स भी सुरक्षित हैं. उनको प्रशासन की ओर से गाइडलाइंस फॉलो करने को कहा गया है. एम्बेसी ने कहा कि अगर छात्रों को कोई दिक्कत है तो वे संपर्क कर सकते हैं.