लीबिया: शक्तिशाली खलीफा हफ्तार ने तुर्की के जहाजों-नौकाओं पर हमले का दिया आदेश
खलीफा के प्रवक्ता जनरल अहमद अल मेसमारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए तुर्की पर लीबिया संकट में उसके विरोधियों की मदद करने का आरोप लगाया.
बेनगाजी: लीबिया के शक्तिशाली खलीफा हफ्तार ने सुरक्षा बलों को देश की जलसीमा के भीतर तुर्की के पानी के जहाजों और नौकाओं पर हमला करने का आदेश दिया है. खलीफा के प्रवक्ता जनरल अहमद अल मेसमारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए तुर्की पर लीबिया संकट में उसके विरोधियों की मदद करने का आरोप लगाया.
अहमद ने कहा, "वायुसेना को लीबियाई जलसीमा में तुर्की के पानी के जहाजों और नौकाओं पर हमला करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि लीबिया में सशस्त्र बलों द्वारा तुर्की की कंपनियों और परियोजनाओं को निशाना बनाना जरूरी माना जा रहा है.
हफ्तार की स्वयंभू लीबियन नेशनल आर्मी का लीबिया के पूर्वी और अधिकतर दक्षिणी हिस्से पर नियंत्रण है. इसने त्रिपोली पर नियंत्रण करने के लिये अप्रैल में हमला किया था.