लंदन : शांति की नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने बोको हराम द्वारा अपहृत 200 से अधिक लड़कियों की रिहाई में नाकाम रहने को लेकर नाइजीरिया और विश्व के दूसरे नेताओं की आलोचना की है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोको हराम की ओर से अपहृत पीड़िताओं को संबोधित खुले पत्र में 17 वर्षीय मलाला ने आतंकवादियों के चंगुल से 219 लड़कियों को मुक्त नहीं करा पाने को लेकर विश्व समुदाय की आलोचना की। नाइजीरिया में एक साल पहले बोको हराम के आतंकवादियों ने इन स्कूली लड़कियों का अपहरण किया था।


इस घटना के एक साल पूरा होने के मौके पर मलाला ने कहा, मेरे विचार से नाइजीरियाई नेताओं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने आपकी मदद के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए। उन्होंने कहा, आपकी रिहाई के लिए बहुत कुछ किया जाना चाहिए। मैं उन लोगों में शामिल हूं जो लोग इसको लेकर दबाव बना रहे हैं कि आप आजाद हों। मलाला ने कहा, मैं उस दिन को लेकर आशावान हूं जब मैं आपको गले लगा सकूं, आपके साथ प्रार्थना कर सकूं तथा आपकी आजादी का जश्न मना सकूं।