बूस्टर डोज लगवाने का ऐसा जश्न! मॉडल ने समंदर किनारे उतार दिए कपड़े
मॉडल की पोस्ट के बाद फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं और उनके बूस्टर डोज लगवाने के अनुभव के बारे में भी पूछ रहे हैं. उनकी इस पोस्ट पर एक घंटे के भीतर ही दो हजार से ज्यादा रिप्लाई आ गए थे.
लंदन: कोरोना के नए वेरिएंट Omicron को लेकर दुनियाभर के देश चिंतित हैं और इससे मुकाबले की तैयारियां भी तेज हो गई हैं. ब्रिटेन में 30 की उम्र पार कर चुके लोगों को बूस्टर डोज दी जाने लगी है. लेकिन एक मॉडल ने अनोखे अंदाज में बूस्टर डोज मिलने का जश्न मनाया जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
समंदर किनारे बिकिनी शूट
'डेली स्टार' की खबर के मुताबिक ब्रिटिश एक्ट्रेस और मॉडल लिज हर्ले ने बूस्टर डोज लेने के बाद समंदर किनारे इसका जश्न मनाया और बीच पर बिकिनी शूट कराया. 56 वर्षीय मॉडल ने इस फोटोशूट में लेपर्ड प्रिंट की बिकिनी पहन रखी है और खुले आसमान के नीचे मस्ती करते दिख रही हैं. पहले पोज देते हुए उन्होंने व्हाइट गाउन पहन रखा था और इसके बाद वह कपड़े उतारकर बिकिन पोज देने लगीं.
बूस्टर डोज का मनाया जश्न
अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में हर्ले ने लिखा, 'यस कोविड बूस्टर टुडे'. इस पोस्ट के साथ उन्होंने हार्ट की एक इमोजी पोस्ट की है और शुक्रिया भी अदा किया है. इंस्टा पर एक्ट्रेस के 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. पोस्ट किए गए फोटो में मॉडल दोनों हाथ फैलाकर आसमान की तरफ देख रही हैं और काफी सुकून में नजर आ रही हैं.
मॉडल की पोस्ट के बाद फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं और उनके बूस्टर डोज लगवाने के अनुभव के बारे में भी पूछ रहे हैं. उनकी इस पोस्ट पर एक घंटे के भीतर ही दो हजार से ज्यादा रिप्लाई आ गए थे. इसके अलावा कई लोग उनके बिकिनी लुक की भी तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Omicron के खतरे के बीच बूस्टर डोज की बुकिंग शुरू, यूके में 30 पार के लोगों को मिलेगी खुराक
ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए बूस्टर डोज लगना शुरू हो चुकी है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पूरे इंग्लैंड में 30 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 टीके की बूस्टर डोज (Corona Vaccine Booster Dose) के लिए सोमवार से बुकिंग शुरू होगी. उन्होंने बताया कि देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) को कंट्रोल करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.
LIVE TV