Mark Zuckerberg: मिस्टर जुकरबर्ग, आपके हाथ खून से रंगे हुए हैं..., आरोप पर META के सीईओ ने मांगी माफी
Mark Zuckerberg US Senate hearing: अमेरिकी संसद में बुधवार को दुनिया के तमाम टेक दिग्गजों की जमकर क्लास लगी. इन CEO`s को उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चाइल्ड सेफ्टी (child saftey) संबंधी चिंताओं को लेकर फटकार और आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए संसद में बच्चों को बचाने के लिए सख्त से सख्त कानून लाने की मांग की गई.
Mark Zuckerberg apologizes: अमेरिकी संसद में कई सांसदों ने मेटा (फेसबुक) समेत दुनिया की कई बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों के CEO's से पूछताछ करते हुए फटकार लगाई है. सांसदों ने इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर सिर्फ अपने मुनाफे के लिए ही काम करने और बच्चों की सुरक्षा (Child Safety) के लिए किए जाने वाले उपायों (safety measures to protect children) की उपेक्षा करने का आरोप भी लगाया है. सीनेट में पेशी सोशल मीडिया के पांच खरबपतियों- डिस्कॉर्ड के सीईओ जेसन सिट्रोन (Jason Citron), स्नैप के सीईओ इवान स्पीगल (Evan Spiegel), टिकटॉक के सीईओ शॉ ज़ी च्यू (Shou Zi Chew), X (Twitter) की सीईओ लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) और मेटा (Meta) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की हुई.
'मिस्टर जुकरबर्ग आपके हाथ खून से रंगे हैं'
लेकिन संसद में गवाही के दौरान सबसे ज्यादा फटकार फेसबुक (Meta) वाले मार्क जुकरबर्ग को लगी. दरअसल 31 जनवरी को कैपिटल हिल में हुई सुनवाई के दौरान सभी ने नियमों के तहत काम करने की शपथ लेने के बाद जैसे ही सफाई देनी शुरू की तो सुनवाई कर रहे रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम भड़क उठे.
ग्राहम ने मेटा (फेसबुक) के मालिक को फटकार लगाते हुए कहा- 'मिस्टर जुकरबर्ग, आप और हमसे पहले की कंपनियां, मुझे पता है कि आपका ऐसा मतलब नहीं था, लेकिन ये सही है कि 'आपके हाथ खून से रंगे हैं'. वो यहीं नहीं रुके उन्होंने ये भी कह दिया- 'आपके पास एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो लोगों को मार रहा है.'
सोशल मीडिया पर फाइनेंशियल सेक्सटॉर्शन
जुकरबर्ग ने कई खरबपतियों के साथ गवाही दी. इस दौरान ज्यूडिशियरी कमेटी के डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंट, सीनेटर डिक डर्बिन ने एक NGO के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, 'इन सभी मंचों पर फाइनेंशियल 'सेक्सटॉर्शन' में जबरदस्त इजाफा हुआ है. सोशल मीडिया साइट्स मानो शोषण के अड्डे बन गए हैं. जहां मौजूद शिकारी नाबालिगों को अपनी तस्वीरें और वीडियो भेजने के लिए उकसाते हैं.'
डर्बिन ने सुनवाई के दौरान कहा, 'प्रौद्योगिकी में बदलाव के साथ बाल यौन शोषण के मामलों में भारी इजाफा हुआ है. यह आंकड़ा परेशान करने वाला है. दुखद है कि ऐसे मामलों से निपटने और बच्चों की इस मंच पर सुरक्षा के लिए किए गए कथित उपाय नाकाफी हैं.
'सीधे उनसे माफी मांगें'
अमेरिकी संसद में जैसे ही सुनवाई शुरू हुई, कमेटी ने एक वीडियो चलाया जिसमें बच्चों ने सोशल मीडिया पर पीड़ित होने की बात कही. वीडियो में छाया में दिखाई दे रहे एक बच्चे ने कहा, 'फेसबुक पर मेरा यौन शोषण हुआ. सुनवाई के दौरान सदन में दर्जनों माता-पिता अपने बच्चों की तस्वीरें लिए खड़े थे, उन्होंने अपनी बारी आने पर कहा कि उन्हें सोशल मीडिया के कारण नुकसान हुआ है. कमेटी की कार्यवाई के दौरान, सीनेटर जोश हॉले ने जुकरबर्ग को पीड़ितों से सीधे माफी मांगने को कहा. जब जुकरबर्ग उन्हें संबोधित करने के लिए मुड़े उस समय भी कई लोगों ने बच्चों की तस्वीरें एक बार फिर से ऊपर उठाते हुए उनका विरोध किया. हालांकि उन्होंने जैसे तैसे अपनी बात पूरी की. हालिया घटनाक्रमों पर खेद जताया और ऐसे मामलों को रोकने के लिए और काम करने का वादा भी किया, लेकिन उन्होंने बच्चों को सोशल मीडिया से हो रहे नुकसान की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया. इसी बात से पीड़ित पैंरेंट्स सोशल मीडिया कंपनियों पर भड़के हुए हैं.
WATCH VIDEO-