इस्लामाबाद : अपने पहले के बयान से पलटी मारते हुए पाकिस्तान के पूर्व रक्षा मंत्री अहमद मुख्तार ने आज इस बात से इनकार किया कि देश के शीर्ष असैन्य एवं सैन्य नेतृत्व को अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की यहां मौजूदगी के बारे में जानकारी थी।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2008 से 2012 तक पाकिस्तान के रक्षा मंत्री रहे मुख्तार ने एक भारतीय टीवी चैनल पर दिखाये जा रहे अपने साक्षात्कार की क्लिप को ‘पूरी तरह बकवास’ करार दिया और कहा कि उनको गल उद्धृत किया गया है।


इन क्लिप में मुख्तार इस पर सहमति जताते हुए देखे जा सकते हैं कि शायद पाकिस्तान के शीर्ष असैन्य एवं सैन्य नेतृत्व को अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की यहां मौजूदगी के बारे में जानकारी थी। अमेरिकी सुरक्षा बलों ने मई, 2011 में पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ओसामा को मार गिराया था।