शख्स के हाथ लगी पीले रंग की ऐसी दुर्लभ मछली, सुंदरता देख कहेंगे- WOW!
नदी में फिशिंग करने गए एक शख्स के हाथ बेहद दुर्लभ पीले रंग की मछली लगी. जिसे देखकर सब हैरान हो गए. शख्स का मछली के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. कई लोगों को मछली पकड़ने (Fishing) का शौक होता है तो कुछ लोगों की रोजी-रोटी ही फिशिंग होती है. लेकिन फिशिंग कोई आसान काम नहीं होता. इसके लिए धैर्य और प्रैक्टिस की जरूरत होती है. इन दिनों नीदरलैंड का एक शख्स काफी चर्चा में है, जिसे फिशिंग के दौरान एक ऐसी मछली हाथ लगी जिसे देखकर सब हैरान हो गए. ये मछली बेहद दुर्लभ मानी जाती है. अब उस शख्स और मछली की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
मछली देखकर उड़ गए होश
डेली स्टार में छ्पी एक खबर के अनुसार नीदरलैंड्स (Netherlands) के मार्टिन ग्लैट्ज (Martin Glatz) नदी में फिशिंग के लिए गए थे. जब उन्होंने नदी में कांटा डाला तो कुछ देर बाद उनकी फिशिंग रॉड भारी लगने लगी. मार्टिन समझ गए कि उनके हाथ कोई बड़ी मछली लगी है. लेकिन जब उन्होंने मछली को बाहर निकाला तो उनके होश उड़ गए. क्योंकि उनके हाथ कोई ऐसी वैसी मछली नहीं बल्कि एक पीले रंग की बड़ी सी मछली लगी थी. ये मछली एक दुर्लभ कैट फिश (Rare Catfish) थी.
ये भी पढ़ें: वैक्सीन नहीं लगवाई तो लगा देंगे लॉकडाउन, चांसलर ने लोगों को दी चेतावनी
बेहद दुर्लभ थी मछ्ली
आमतौर पर कैट फिश भूरे रंग की होती है. लेकिन मार्टिन के हाथ जो मछली लगी थी वो बेहद दुर्लभ पीले रंग की थी. ये एक वेल्स कैटफिश (Wels Catfish) थी जो यूरोप में पाई जाती है. ये मछली 2.7 मीटर तक लंबी हो सकती है और इसका वजन 136 किलो तक हो सकता है. मार्टिन ने मछली को बाहर निकाला और उसे देखकर इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने उसे दोबारा पानी में छोड़ दिया. उन्हें उम्मीद है कि मछली इस साइज से भी बड़ी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: US: रेप की कोशिश के बाद फरार हुआ आरोपी, चेहरे पर बने डरावने टैटू से पहचान
इस वजह से हुआ पीला रंग
मार्टिन ने कहा कि उन्होंने कभी ऐसी पीले रंग की कैट फिश नहीं देखी है. दरअसल, ये दुर्लभ कैट फिश लियुसिज्म (leucism) का नतीजा है. लियुसिज्म एक तरह का जेनेटिक डिसऑर्डर है. जिसके कारण जानवरों के शरीर का रंग बदल जाता है. स्किन और बाल का पिगमेंटेशन खत्म हो जाता है और शरीर का असली रंग उड़ जाता है. ये डिसऑर्डर एलबिनिस्म (albinism) से अलग है क्योंकि इसमें आंखों का रंग नहीं बदलता है. जानवरों का रंग उड़ जाने के कारण उनका रंग इतना चमकीला हो जाता है कि वो जल्द अपने शिकारी को आसानी ने नजर आ जाते हैं इसलिए छुपना उनके लिए मुश्किल हो जाता है.
LIVE TV