बेरूत: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को कहा कि पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या स्थिर हो रही है लेकिन स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि 12 से अधिक देशों में कोरोना वायरस के नये स्वरूप के मामले सामने आये है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डब्ल्यूएचओ के भूमध्यसागरीय क्षेत्र के निदेशक अहमद अल मंधारी ने काहिरा में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वायरस के तीन नये स्वरूपों में से कम से कम एक स्वरूप इस क्षेत्र के 13 देशों में दर्ज किया गया है. उन्होंने हालांकि इन देशों के नाम नहीं बताये. डब्ल्यूएचओ के अनुसार सभी तीनों नये स्वरूप अधिक संक्रामक हैं.


ये भी पढ़ें: Gujarat के चार शहरों में फिर लगेगा Night curfew, 28 फरवरी तक लागू रहेंगे प्रतिबंध


कोरोना वायरस के 60 लाख मामले


अल मंधारी ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना वायरस के लगभग 60 लाख मामलों की पुष्टि हुई है और लगभग 1,40,000 लोगों की मौत हुई है. डब्ल्यूएचओ (WHO) ने लोगों से इस वायरस के खिलाफ एहतियाती उपायों को अपनाते रहने का आग्रह किया है. संगठन ने कहा कि पूर्वी भूमध्यसागर के 12 देशों में 63 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया हैं. अल-मंधारी ने कहा कि नए कोरोना वायरस मामलों की संख्या कुछ खाड़ी देशों और लेबनान में बढ़ी है लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र में कुल मिलाकर स्थिति स्थिर हो गई है.