कोरोना वायरस का इलाज कर रही महिला डॉक्टर ने की सुसाइड, ये है वजह
कोरोनोवायरस रोगियों का इलाज करने वाले न्यूयॉर्क के एक शीर्ष इमरजेंसी रूम की महिला डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली. डॉ.लोर्ना ब्रीन की मौत को इस महामारी से लड़ने के दौरान सामने आ रही मुश्किलों से जोड़कर देखा जा रहा है.
न्यूयॉर्क: कोरोना वायरस (Coronavirus) के रोगियों का इलाज करने वाले न्यूयॉर्क के एक शीर्ष इमरजेंसी रूम की महिला डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली.
डॉ.लोर्ना ब्रीन की मौत को इस महामारी से लड़ने के दौरान सामने आ रही मुश्किलों से जोड़कर देखा जा रहा है. यह 49 वर्षीय डॉक्टर न्यूयॉर्क-प्रेस्बिटेरियन एलन अस्पताल के आपातकालीन विभाग की मेडिकल डायरेक्टर थीं.
पुलिस ने एक बयान में कहा कि वह रविवार को वर्जीनिया के शार्लोट्सविले में आत्महत्या करने के लिए खुद को पहुंचाई गई चोटों से मर गईं. यहां वह अपने परिवार के साथ रह रही थीं.
ये भी पढ़ें- SBI दे रहा है सिर्फ 45 मिनट में सबसे सस्ता लोन, 6 महीने EMI देने की भी जरूरत नहीं
डॉक्टर के पिता डॉ. फिलिप ब्रीन के अनुसार, उन्हें कोई मानसिक बीमारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि उसका काम बहुत थकाने वाला और मरीजों को हो रहे आघातों से निपटने वाला था. वे एक पेशेंट के जरिए इस घातक वायरस के संपर्क में आ गई थीं.
उन्होंने कहा, "वो जो कर सकती थी, उसने किया. वह इस युद्ध से हताहत थी. हालांकि वह लगभग 10 दिनों के बाद ही काम पर वापस चली गई थी क्योंकि वह काम पर मौजूद न होने के कारण खुद को दोषी महसूस कर रही थी.''
अमेरिकन कॉलेज ऑफ इमरजेंसी फिजीशियन के अध्यक्ष ने कहा कि उनकी मृत्यु इस त्रासदी की एक दुखद याद की तरह रहेगी जिससे अभी कई हेल्थकेयर वर्कर्स गुजर रहे हैं. बता दें कि डॉ. ब्रीन भी इस संस्थान की एक सदस्य थीं.
ये भी देखें-
अमेरिका में COVID-19 प्रकोप के केंद्र में न्यूयॉर्क राज्य है, जहां अब तक 17,300 से अधिक इस महामारी के कारण लोग मारे गए हैं.