मॉस्को: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मंगलवार को कहा कि भारत को एस-400 मिसाइलों की आपूर्ति से जुड़े सौदे के क्रियान्वयन में कोई बदलाव नहीं हुआ है.


अक्टूबर-दिसंबर में मिलेगी पहली खेप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उनकी टिप्पणी से कुछ सप्ताह पहले रूस की अस्त्र कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट के मुख्य कार्याधिकारी एलेक्जेंडर मिखेयेव ने कहा था कि भारत को रूस से एस-400 मिसाइलों की पहली खेप इस साल अक्टूबर-दिसंबर में मिलेगी.


सौदे में नहीं हुआ कोई बदलाव


विदेश मंत्री एस जयशंकर की मेजबानी में हुई ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की डिजिटल बैठक में शामिल होने के बाद लावरोव ने संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत को एस-400 मिसाइलों की आपूर्ति से जुड़े सौदे के क्रियान्वयन में कोई बदलाव नहीं हुआ है.