नई दिल्ली: इन दिनों एक ही मंत्र प्रचलित है- 'सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें'. और उत्तर कोरिया में स्वस्थ रहने के लिए कुछ और ही किया जा रहा है. सब्जियां तो हम सभी जानते हैं लेकिन क्या आपने 'functional vegetables' के बारे में सुना है? ये शब्द जरा अजीब है. लेकिन उत्तर कोरिया (North Korea) में लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खास तरह की सब्जियां उगाई जा रही हैं, जिन्हें functional vegetables कहा जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये समय ही ऐसा है, जब सब कुछ संभव लगता है. उत्तर कोरिया का एक संस्थान लोगों के आहार और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य लिए कथित तौर पर विभिन्न प्रकार की सब्जियों का उत्पादन कर रहा है.


ये भी पढ़ें: कोरोना के मामले में न्यूयॉर्क के रास्ते पर है मुंबई, आंकड़ा जानकर दंग रह जाएंगे


उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी KCNA के एक वीडियो में इन सब्जियों के बारे में बताया गया है. वीडियो में दिखाया है कि प्योंगयांग वनस्पति विज्ञान संस्थान में काम करने वाले लोग किस तरह मिर्च और टमाटर जैसे पौधों की देखभाल कर रहे हैं.


 



प्योंगयांग के वनस्पति विज्ञान संस्थान के एक शोधकर्ता, इम ब्योंग सोप ने कहा- 'हाल ही में उत्पादित की गई ग्यानुरा बायकलर (एक प्रकार की पालक) में बाहरी उगाई गई सब्जियों के मुकाबले लोहे की मात्रा 20 से 30 गुना ज्यादा है. यह एनीमिया की कमी वाले लोगों और हाल ही में मां बनी महिलाओं के लिए आदर्श सब्जी है. हम और भी तरह की सब्जियां पैदा करने के लिए अपना शोध जारी रखेंगे और लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में योगदान देंगे.' 
KCNA के अनुसार, संस्थान में बायोइंजीनियरिंग रिसर्च सुविधाएं हैं. ये स देश के लिए बहुत अच्छी बात है जो सालों तक संयुक्त राष्ट्र के नियमित खाद्य सहायता पर निर्भर रहा है.


कोरोना वायरस महामारी के बीच, उत्तर कोरिया ने अपने देश में COVID-19 के शून्य मामलों का दावा किया है. चीन में मामले बढ़ने पर ही इसने जनवरी में अपनी सीमाओं को बंद कर दिया था लेकिन COVID-19 मुक्त होने के उसके दावों में अब भी संदेह है.


ये भी देखें-