नई दिल्ली : दुनिया के क्रूरतम तानाशाहों में शुमार उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग को को पहली बार सार्वजनिक तौर पर रोते हुए देखा गया। अक्सर अपने भावशून्य चेहरे को लेकर चर्चा में रहने वाले किम के एक करीबी की मौत से बेहद दुखी हैं।


बेहद करीबी थे किम यांग गोन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, एक कार दुर्घटना में किम का एक करीबी सहयोगी किम यांग गोन मारा गया, जिसे श्रद्धांजलि देते हुए वे बेहद भावुक दिखे और उनके चेहरे को छूकर भावभीनी विदाई दी। साथी की अंतिम विदाई पर किम की ये तस्वीरें उत्तर कोरिया के प्रमुख अखबार रोडोंग सिनमन ने अपने फ्रंट पेज पर लगाई है।


चुनिंदा भरोसेमंद लोगों में शुमार थे गोन


माना जाता है कि किम बेहद कम लोगों पर ही भरोसा करते हैं, जिनमें से एक किम यांग गोन भी थे। उनके पास रक्षा मामलों और दक्षिण कोरिया के साथ संबंध सुधारने की जिम्मेदारी थी। बेहद महत्वपूर्ण ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभालने वाले यांग की अचानक हुई मौत ने किम जोंग को गहरा आघात पहुंचाया है।