Israel-Hamas: 5 इजरायली महिला सैनिकों के साथ हमास की क्रूरता का वीडियो आया सामने, Video देख कांप जाएगी रूह
Advertisement
trendingNow12260329

Israel-Hamas: 5 इजरायली महिला सैनिकों के साथ हमास की क्रूरता का वीडियो आया सामने, Video देख कांप जाएगी रूह

Israel releases new footage of women being captured on October 7: इजरायल ने एक फुटेज जारी किया है जिसमें 7 अक्टूबर को हमास के बंदूकधारियों ने पजामा पहने पांच महिला इजरायली सैनिकों को पकड़ रखा है, वीडियो में हमास ने जो क्रूरता दिखाई है, उसे देखकर आप रो देंगे.

 

Israel-Hamas: 5 इजरायली महिला सैनिकों के साथ हमास की क्रूरता का वीडियो आया सामने, Video देख कांप जाएगी रूह

Israel Hamas Gaza War: इजराइल के होस्टेज एंड मिसिंग फैमिली फोरम ने 7 अक्टूबर से जुड़ा एक नया वीडियो जारी किया है. इसमें हमास लड़ाके इजराइल की 5 महिला सैनिकों को बंधक बनाते दिख रहे हैं. इजरायली बंधकों की तस्‍वीर सामने आने के बाद जंग के आसार और भीषण होने की आशंका बढ़ गई है. अमेरिका समेत दुनिया के तमाम अन्‍य देश युद्ध विराम की लगातार अपील कर रहे हैं.

बंधक महिलाओं का वीडियो
हमास द्वारा 7 अक्टूबर को किए गए नरसंहार के दौरान पांच इजरायली महिला सैनिकों के अपहरण का वीडियो फुटेज जारी किया गया है. वीडियो में खून से लथपथ घायल युवतियों को भारी हथियारों से लैस हमास के लड़ाकों के साथ देखा जा सकता है. ये युवतियां गाजा पट्टी सीमा क्षेत्र में सेना पर्यवेक्षक के रूप में ड्यूटी पर थीं. वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि वे डरी हुई हैं और उनके हाथ उनकी पीठ के पीछे बंधे हुए हैं. 

तीन मिनट से अधिक का वीडियो
तीन मिनट से भी ज्‍यादा के इस वीडियो में बंधक युवतियों के चेहरे पर खौफ देखा जा सकता है. साथ ही महिलाओं के साथ हमास के लड़ाकों द्वारा किए गए अपमानजनक व्‍यवहार का भी पता चलता है. वीडियो में आतंकवादियों द्वारा लिए गए बॉडीकैम फुटेज का संकलन है. वीडियो में हमास द्वारा बंधकों के साथ की गई बर्बरता का अंदाजा वीडियो देखकर लगाया जा सकता है.

आप भी देखें वीडियो- 

हमास की ओर से जारी वीडियो में अपहरणकर्ता इजरायली बंधकों पर चिल्ला रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं. महिलाओं को पहले एक कमरे में रखा जाता है और फिर एक वाहन में ले जाया जाता है, जहां वे फर्श पर एक साथ लेट जाती हैं. बंधक परिवार फोरम ने एक बयान में कहा है कि यह वीडियो बंधकों को घर लाने में देश की विफलता का एक गंभीर प्रमाण है.

Trending news