New Nostradamus Craig Hamilton: साल 2022 के फरवरी महीने में जब रूस (Russia) ने यूक्रेन पर हमला बोला तो दुनियाभर में चर्चा होने लगी कि क्या हम तीसरे विश्व युद्ध (World War 3) की ओर बढ़ रहे हैं? क्या यूक्रेन और रूस की लड़ाई (Russia Ukraine War) की वजह से हम सभी एक और त्रासदी का गवाह बनेंगे? क्या एक बार फिर दुनिया के समीकरण बदल जाएंगे. ये चर्चा इसलिए क्योंकि मशहूर भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस सैकड़ों साल पहले ही ये भविष्यवाणी कर चुके थे कि 2023 तीसरे विश्वयुद्ध का गवाह बनेगा. अब उसी भविष्यवाणी को आज के नए नास्त्रेदमस के नाम से मशहूर क्रेग हैमिल्टन (Craig Hamilton) ने पुष्ट की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक प्लेन क्रैश से शुरू होगा वर्ल्ड वार


नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों को लोग आज भी डिकोड करते रहते हैं. क्रेग हैमिल्टन को न्यू नास्त्रेदमस के नाम से जाना जाता है. उन्होंने एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि एक विमान हादसा (Plane Crash) तीसरा विश्वयुद्ध कराएगा. यह युद्ध चीन और ताइवान को लेकर होगा जिसके नतीजे चौंकाने वाले होंगे. आपको बताते चलें कि इससे पहले दुनिया साल 1914 से 1919 तक पहले विश्वयुद्ध और 1936 से 1945 तक दूसरे विश्व युद्ध की गवाह बन चुकी है.


कैसे पैदा होगा दुनिया का सबसे गंभीर संकट


'डेली स्टार' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक क्रेग हैमिल्टन ने ताइवान में एक भयानक विमान दुर्घटना की भविष्यवाणी की है. जिससे बहुत जल्द तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत हो सकती है. नए नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों के मुताबिक दो पनडुब्बियों में या दो विमानों में टक्कर होगी. इसी बातचीत में क्रेग ने यह भी कहा कि इस घटनाक्रम से एक बड़े संघर्ष की शुरुआत होगी और आने वाले कुछ सालों में ये स्थिति दुनिया का सबसे गंभीर संकट बन जाएगी.


क्या होगा युद्ध का परिणाम?


क्रेग का कहना है कि ये युद्ध इतना बड़ा हो जाएगा कि यूक्रेन का युद्ध देखने में छोटा लगेगा. उन्होंने आगे कहा,  'चीन अगर ताइवान पर हमला करेगा तो अमेरिका की एंट्री होगी. ऐसे में मुझे लगता है कि रूस, चीन का पक्ष लेगा, जो हालातों को और बदतर बना देगा.'


टूट जाएगा चीन!


नए नॉस्त्रेदमस ने इस युद्ध का उन्होंने एक चौंकाने वाला परिणाम बताया है. उन्होंने कहा, 'ऐसा युद्ध होने से चीन कमजोर होकर टूट जाएगा. एक बड़ा चीन खत्म हो जाएगा और नए चीन का जन्म होगा.'


नए नॉस्त्रेदमस पर क्यों भरोसा करते हैं लोग?


क्रेग हैमिल्टन ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बारे में सटीक भविष्यवाणी की थी. ये चर्चा अब इसलिए भी तेज हो गई है क्योंकि फ्रांस के असली नास्त्रेदमस ने भी कहा था कि 2023 में एक बड़ा युद्ध होगा. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे