लंदन: विश्व भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तीन करोड़ के पार हो चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा संकलित आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूनिवर्सिटी के शोधकर्त्ताओं द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में गुरुवार (17 सितंबर) को कोविड-19 मामलों की संख्या तीन करोड़ को पार कर गई. इनमें से आधे से अधिक मामले सिर्फ तीन देशों- अमेरिका, भारत और ब्राजील में हैं.


केवल एक महीने में संक्रमितों की संख्या में एक करोड़ की वृद्धि हुई है. दुनिया में 12 अगस्त को संक्रमण के मामलों ने दो करोड़ का आंकड़ा पार किया था. अमेरिका में सबसे अधिक मामले है, जहां कम से कम 66,75,560 मामले हैं, इसके बाद भारत में कम से कम 52,14,677 और ब्राजील में 44,55,386 मामले हैं.


अमेरिका में सबसे अधिक 1,97,643 लोगों की मृत्यु हुई है, जिसके बाद ब्राजील में 1,34,935 और भारत में 84,372 मौतें हुई हैं.