कराची: पाकिस्तान हवाई क्षेत्र में प्रतिबंध की वजह से कई विमान मार्ग प्रभावित हो रहे है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव के बाद से यह स्थिति बनी हुई है. पाकिस्तान के प्राधिकारियों ने कहा था कि उन्होंने पूरे तरीके से देश का हवाई क्षेत्र खोल दिया है. इसके कई सप्ताह बाद भी यह प्रतिबंध है. पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एएफपी को नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, ‘‘ भारत से आने वाली और यहां से भारत जाने वाली सभी उड़ानों के प्रवेश और बाहर निकलने वाले क्षेत्र में प्रतिबंध है.’’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा नियमित तौर पर की जाती है. पाकिस्तान के पूर्वी हवाई क्षेत्र बंद होने से इस्लामाबाद और लाहौर की तरफ आने वाले और जाने वाले मुख्य हवाई मार्ग बंद हो गए हैं. पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन के प्रवक्ता मशुद तजवार ने बताया, ‘‘कम से कम सात घरेलू और चार अंतरराष्ट्रीय स्थानों की उड़ानें रद्द हैं.’’


तजवार ने एएफपी को बताया, ‘‘हम नुकसान का आंकड़ा नहीं दे सकते हैं लेकिन यह निश्चित है कि नुकसान हो रहा है.’’ करीब एक महीने से भारत, बैंकॉक, कुआलालंपुर की उड़ानें रद्द हैं. उड्डयन विशेषज्ञों ने बताया कि इस प्रतिबंध की वजह से पाकिस्तान से गुजरने वाले भारतीय विमान भी प्रभावित हुए हैं.


सरकारी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के पूर्व प्रमुख साजिद हबीब ने कहा, ‘‘ भारतीय एयरलाइन पाकिस्तान की तुलना में ज्यादा प्रभावित हो रही हैं क्योंकि पाकिस्तान के मुकाबले पश्चिम की ओर जाने वाले उनके उड़ानों की संख्या ज्यादा है.’’