चीन तो न्यू ईयर सेलिब्रेशन का किंग निकला, ऐसा जश्न तो ख्वाबों में भी नहीं सोचा था
New Year Celebration 2025: नए साल का जश्न दुनिया के कोने-कोने में मनाया जा रहा है. खुशी, आतिशबाजी, लजीज खाने और पार्टीज के साथ नए साल का स्वागत किया गया. लेकिन इसमें भी चीन बाजी मार ले गया.
New Year Celebration in China: दुनिया नए साल का स्वागत कर रही है. 31 दिसंबर की शाम से शुरू हुआ 1 जनवरी 2025 को भी जारी है. इस बीच नए साल के स्वागत में रात को जब रंग-बिरंगी आतिशबाजी हुई तो आसमान रोशन हो गया. चीन-जापान, अमेरिका, रूस, भारत समेत हर देश में धूमधाम से लोगों ने नए साल को वेलकम किया. इसके वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. लेकिन इन वीडियोज में चीन के कुछ वीडियो खासतौर पर नेटीजंस को अट्रैक्ट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भारत के इन पड़ोसी देशों की सेना दुनिया में सबसे कमजोर, मिसाइल तो छोड़ो युद्ध के लिए टैंक तक नहीं
यह भी पढ़ें: गांव है या बुर्ज खलीफा...स्विट्जरलैंड में इस जगह बस अरबपति मनाने जाते हैं छुट्टियां, हर चीज है वर्ल्ड क्लास
ड्रोन शो देखने उमड़ी भारी भीड़
प्रौद्योगिकी और परंपरा का यह कलात्मक मिश्रण लोगों को बहुत पसंद आया. नए साल के इस जश्न में शामिल होने और इस ड्रोन शो को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी. वहीं इंटरनेट पर भी इन ड्रोन शो के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. लोग इन्हें लाइक और शेयर कर रहे हैं. साथ ही चीन के न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तारीफ भी कर रहे हैं.