China Pakistan : डोनाल्‍ड ट्रंप ऐतिहासिक जीत के साथ दूसरी बार अमेरिका के राष्‍ट्रपति की कुर्सी पर काबिज होने जा रहे हैं. दुनिया भर से उन्‍हें बधाइयां मिल रही हैं. विभिन्‍न देशों के प्रमुख ट्रंप से बात कर रहे हैं और जीत की शुभकामनाएं दे रहे हैं. भारत के पड़ोसी और दुश्‍मन देश पाकिस्‍तान व चीन भी इसमें शामिल हैं. दोनों देशों ने ट्रंप को जीत के लिए बधाई दी है. साथ ही ट्रंप के साथ पुराने रिश्‍ते को देखते हुए चीन ने लगे हाथ एक गुजारिश भी कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: ट्रंप की बेटी पाकिस्‍तान में, ऐतिहासिक जीत के बाद सामने आई 'सगी' बेटी!


चीन से रिश्‍तों पर नहीं होगा असर


पाकिस्तान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई दी. इसके बाद पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि उनका देश और अमेरिका 'पुराने मित्र और साझेदार' हैं. साथ ही कहा कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के निर्वाचन से चीन के साथ पाकिस्तान के संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.


यह भी पढ़ें: गुडलक के चक्‍कर में बालों के गुच्‍छे खा रहे चीनी लोग! क्‍या वाकई बदलती है किस्‍मत?


मतभेद दूर करने का तरीका तलाशें

वहीं चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी. साथ ही लगे हाथ यह गुजारिश भी कर दी कि ट्रंप चीन और अमेरिका के बीच संवाद एवं संचार को मजबूत करके मतभेदों को दूर करने का सही तरीका तलाशें. शी ने कहा, 'मैं चीन और अमेरिका से पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग बढ़ाने का आग्रह करता हूं. साथ ही मैं चीन और अमेरिका से नए युग में साथ मिलकर चलने के लिए सही रास्ता अपनाने का अनुरोध करता हूं.' शी ने कहा कि दुनिया की शीर्ष दो अर्थव्यवस्थाओं वाले दोनों देशों को संवाद और संचार को मजबूत करना चाहिए.


वहीं चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग से जब शी और ट्रंप के बीच फोन पर हुई बातचीत के बारे में सवाल पूछे गए तो उन्‍होंने इनका जवाब देने से इनकार कर दिया.


बता दें कि अपने पूर्व कार्यकाल में पाकिस्तान को प्रायोजित आतंकवाद के लिए खूब लताड़ा था. साथ ही पाकिस्तान को अमेरिका से मिलने वाली आर्थिक सहायता भी रोक दी थी. वहीं ट्रंप ने चीन के साथ ट्रेड वॉर की बात करके उसके होश उड़ा दिए थे. (इनपुट:एजेंसी)