Liver Transplant: ब्रेन डेड मरीज का लिवर हो गया था खराब, डॉक्टरों ने लगा दिया सुअर का लिवर, सर्जरी का रिजल्ट कर देगा हैरान
Liver Transplant China: चीन ने मेडिकल साइंस में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. चीन के डॉक्टरों ने ब्रेन डेड मरीज के खराब लिवर को हटाकर उसके शरीर में जीन-एडिटेड सूअर का पूरा लिवर सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किया है.
Liver Transplant China: चीन ने मेडिकल साइंस में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. चीन के डॉक्टरों ने ब्रेन डेड मरीज के खराब लिवर को हटाकर उसके शरीर में जीन-एडिटेड सूअर का पूरा लिवर सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किया है. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मरीज की शरीर ने सुअर के लिवर को एक्सेप्ट करना भी शुरू कर दिया है. चीन के डॉक्टरों का यह कारनामा पूरी दुनिया में मेडिकल साइंस के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है.
10 घंटे लंबी सर्जरी
चीन के एयर फोर्स मिलिट्री मेडिकल यूनिवर्सिटी के शीजिंग अस्पताल में मंगलवार को यह ऐतिहासिक सर्जरी की गई. चीनी एकेडमी ऑफ साइंसेज के डॉ. डू केफेंग ने इस सर्जरी को लीड किया. इस सर्जरी में अस्पताल के 10 से अधिक एक्सपर्ट्स ने भी अहम भूमिका निभाई. सर्जरी में 10 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा. जिसमें मरीज के पुराने लिवर को हटाकर जीन-एडिटेल सुअर का लिवर ट्रांसप्लांट किया गया.
कैसे की गई चमत्कारी सर्जरी
यह चमत्कारी सर्जरी कई स्टेप्स में पूरी की गई. सबसे पहले सुअर के लिवर को निकाला गया. इसके बाद मरीज का पुराना लिवर हटाया गया और नया लिवर ट्रांसप्लांट किया गया. सर्जरी में खून की नसों को जोड़ना, खून बहने से रोकना और घाव बंद करना शामिल था. लगभग 800 ग्राम का 6 जीन-एडिटेट सुअर का लिवर मरीज के शरीर में सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किया गया.
सर्जरी के बाद चौंकाने वाला रिजल्ट
सर्जरी के दौरान जैसे ही सुअर के लिवर में खून का फ्लो शुरू हुआ. लिवर ने बाइल (पित्त) बनाना शुरू कर दिया. सर्जरी के बाद मरीज के खून का फ्लो और अन्य जरूरी संकेत स्टेबल पाए गए. लिवर का कार्य और अन्य स्वास्थ्य संकेतक धीरे-धीरे स्थिर हो रहे हैं.. जिससे यह सर्जरी सफल मानी जा रही है.
जीन-एडिटेल लिवर.. मानव अंगों का विकल्प?
डॉ. डू केफेंग ने बताया कि यह पहली बार है जब मरीज के लिवर को पूरी तरह से हटाकर सुअर का लिवर लगाया गया है. शुरुआती परिणाम बताते हैं कि जीन-एडिटेड सुअर का लिवर शुरुआती चरणों में मानव लिवर का विकल्प बन सकता है. यह शोध न केवल चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई दिशा दिखा रहा है बल्कि भविष्य में जीन-एडिटेड लिवर के क्लीनिकल इस्तेमाल की संभावना को भी मजबूत करता है.
चीन में लिवर बीमारियों का बढ़ता संकट
चीन में लगभग 40 करोड़ लोग लिवर से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित हैं. इनमें से 7 मिलियन लोग सिरोसिस के शिकार हैं. हर साल 3 से 5 लाख नए लिवर फेलियर के मामले सामने आते हैं. ऐसे मरीजों के लिए लिवर ट्रांसप्लांट ही एकमात्र उपाय है. लेकिन दान किए गए इंसानी लिवर की कमी के कारण कई मरीज अपनी जान गंवा देते हैं.
भविष्य की संभावनाएं
जीन-एडिटेड सुअर का लिवर ट्रांसप्लांट.. डोनर लिवर की कमी को दूर कर सकता है. यह तकनीक उन मरीजों के लिए उम्मीद की किरण है. जो लिवर फेलियर की अंतिम अवस्था में होते हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह प्रक्रिया भविष्य में मानव लिवर ट्रांसप्लांट का विकल्प बन सकती है.