WATCH: बांग्लादेश छोड़िए... पाकिस्तान के होने जा रहे दो टुकड़े? अनहोनी का LIVE सबूत!
Pakistan army surrender in Waziristan: वजीरिस्तान में टीटीपी लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना के जवानों को घेर लिया है. कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें पाकिस्तानी सैनिकों को बिना किसी प्रतिरोध के दोनों हाथ उठाकर सरेंडर करते देखा जा रहा है.
Afghanistan-Pakistan tension : पाकिस्तान के दो टुकड़े भारत ने किए थे. तब बांग्लादेश का जन्म हुआ था. अब पाकिस्तान पर एक बार फिर टूट का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि इसकी वजह इस बार भारत नहीं बल्कि अफगानिस्तान के तालिबानी शाषक होंगे, जो लंबे समय से पूरे दमखम के साथ पाकिस्तान को उसकी औकात बता रहे हैं. बीते साढ़े तीन सालों की बात करें तो अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के जाबांज लड़ाकों ने पाकिस्तान की नाम में दम करके रखा है. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि वो जब चाहते हैं पाकिस्तानी सेना की चौकियों में घुसकर उसके फौजियों को पीट पाटकर चौड़े से लौट जाते हैं.
वजीरिस्तान में पाक फौज ने टेके घुटने
इस बीच खबर आई कि वजीरिस्तान में टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना के जवानों को घेर लिया है. पाकिस्तानी फौजियों को बिना किसी प्रतिरोध के दोनों हाथ उठाकर सरेंडर करते देखा गया है. इस दावे की पुष्टि में कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं. खासकर पाकिस्तान के बाजौर के सालारजई में पाकिस्तानी सेना की चौकी पर टीटीपी विद्रोहियों द्वारा अपना झंडा फहराने का एक और असत्यापित फुटेज सामने आया है. आपको बताते चलें कि पाकिस्तानी सेना के सरेंडर के इन वीडियोज की पुष्टि ज़ी न्यूज़ नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में अगले 24 घंटे में क्या होने वाला है... खिसक जाएगी यूनुस के पैरो तले जमीन?
बीते कुछ समय से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के लड़ाकों को चुनौती देने के लिए उसपर एयर स्ट्राइक की है. कहा जा रहा है कि इसी का बदवा वो चुनचुनकर ले रहा है.
टूट सकता है पाकिस्तान?
पाकिस्तान की इकोनॉमी आईसीयू में है. तेल संकट के बीच चीन की उधार की सांसों पर चल रहा पाकिस्तानी रुपया कभी भी दम तोड़ सकता है. पाकिस्तानी लोग गरीबी और महंगाई की मार से शहबाज शरीफ की सरकार को कोस रहे हैं. महंगाई रॉकेट की स्पीड से भाग रही है. लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है. अफगान सीमा पर पाकिस्तानी सरकार और फौज दोनों का एक अच्छा खासा हिस्सा खर्च हो रहा है. जिस देश की इकोनॉमी कमजोर होती है, उसके क्रैश होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में अफगानिस्तान का एक तबका, जो पाकिस्तान के एक हिस्से को अपना हिस्सा बताते आए हैं उसे अपने कब्जे में लेने के लिए वो पाकिस्तान को इस बुरी नौबत के दरवाजे तक पहुंचाने पर उतारू हैं.
अब देखना होगा कि ये जंग पाकिस्तान को किस अंजाम तक पहुंचाएगी.