Maldives vs Lakshadweep: भारतीयों के `बॉयकाट` से घबराए मुइज्जू पहुंचे जिनपिंग की शरण, बोले ज्यादा से ज्यादा पर्यटक मालदीव भेजे चीन
Maldives News: भारत में मालदीव के खिलाफ उबल रहे गुस्से ने मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू को डरा दिया है. अपनी 5 दिवसीय चीन यात्रा पर पहुंचे मुइज्जू ने अपने देश के इकोनॉमी बचाने के लिए चीन से ज्यादा से ज्यादा पर्यटक भेजने का आग्रह किया.
Mohammad Muizzu Urges China to Send More Tourists Maldives: भारत में बॉयकाट मालदीव अभियान चलने से घबराए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पूरी तरह चीन की शरण में पहुंच गए हैं. अपने 5 दिवसीय चीन दौरे पर पहुंचे मुइज्जू ने चीन से उनके देश में ज्यादा से ज्यादा पर्यटक भेजने का आग्रह किया है, ताकि भारतीयों की नाराजगी की वजह से मालदीव की इकोनॉमी को ढहने से बचाया जा सके. अपनी चीन यात्रा के दूसरे दिन मुइज्जू ने मंगलवार को फुजियान प्रांत में ‘मालदीव बिजनेस फोरम’ को संबोधित करते हुए चीन को निकटतम सहयोगी बताया. मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा,‘चीन हमारे सबसे करीबी सहयोगियों और विकास साझेदारों में से एक है.’
'चीन ज्यादा से ज्यादा पर्यटक भेजने का प्रयास करे'
मुइज्जू की आधिकारिक वेबसाइट पर साझा किए गए एक बयान के अनुसार, ‘कोविड से पहले चीन के पर्यटक सबसे अधिक संख्या में हमारे देश में आते थे. मेरा अनुरोध है कि चीन इस स्थिति को फिर से हासिल करने के लिए प्रयास तेज करे.’ वहीं मालदीव की मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों देशों ने हिंद महासागर द्वीप में एक एकीकृत पर्यटन क्षेत्र विकसित करने के लिए पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर की परियोजना पर हस्ताक्षर किए हैं.
'मालदीव में सुविधाएं बढ़ाने में चीन का बड़ा योगदान'
अपने संबोधन में मुइज्जू ने वर्ष 2014 में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की ओर से शुरू की गई ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ (BRI) परियोजनाओं की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने (चिनफिंग ने) मालदीव के इतिहास में देखी गई सबसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाएं प्रदान की हैं. मुइज्जू ने चीन से अधिक से अधिक संख्या में मालदीव में अपने पर्यटकों भेजने का आग्रह किया.
भारत-मालदीव में कैसे बढ़ी खटास?
चीनी पर्यटकों के लिए मुइज्जू की अपील मालदीव के कुछ मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के बाद एक राजनयिक विवाद के बीच आई है, जब मोदी ने लक्षद्वीप की अपनी हालिया यात्रा के दौरान एक प्राचीन समुद्र तट पर अपना एक वीडियो साझा किया था. मुइज्जू की सरकार ने सोशल मीडिया पर मोदी के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट के लिए तीन उप मंत्रियों को निलंबित कर दिया है.
पिछले साल पहुंचे सबसे ज्यादा भारतीय
मालदीव के पर्यटन मंत्रालय द्वारा पहले जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2023 में भारतीयों के लिए सबसे बड़ा पर्यटक बाजार बना हुआ है. पिछले साल मालदीव में सबसे अधिक 2,09,198 भारतीय पर्यटक पहुंचे थे, इसके बाद 2,09,146 रूसी पर्यटक और 1,87,118 चीनी पर्यटक पहुंचे थे.
(एजेंसी भाषा)