Pakistan Air Force to Acquire Chinese J-35 Fifth Generation: एशिया के तमाम डिफेंस एक्सपर्ट्स बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान द्वारा चीन के J-35 फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट विमानों की कथित खरीद का एनलिसिस कर रहे हैं. ये जेट, चीनी फौज यानी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के लेटेस्ट हाईटेक हथियारों में से एक है. बीजिंग इसे पाकिस्तान को बेंचकर पैसा बनाने जा रहा है. मुल्क की बेहद खस्ता माली हालत के चक्कर में पाकिस्तान की औकात एक सुई बनाने भर की भी नहीं रह गई है. इसके बावजूद वो इसे बनाने के लिए टेक्नालजी सीखने की बात कर रहा है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने भी इस डील की पुष्टि की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तानी एयरफोर्स का मेकओवर


पाकिस्तान के 24 न्यूज एचडी चैनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी वायु सेना (PAF) ने 40 विमानों की खरीद को मंजूरी दी है. जिनकी खेप दो साल के भीतर डिलीवर होगी और देश के पुराने हो चुके अमेरिकी फाइटर जेट F-16 और फ्रांसीसी मिराज लड़ाकू विमानों के बेड़े को पूरी तरह रिटायर कर देगी. इससे करीब 6 महीने पहले जुलाई में बीओएल न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि पाकिस्तानी एयरफोर्स के पायलटों ने चीन में J-31 स्टील्थ फाइटर जेट उड़ाने के लिए आधिकारिक तौर पर ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दिया है. तकनीकि रूप से J-31 को J-35 कहा जाता है.


ये भी पढ़ें- पाकिस्तान और उसके दोस्त चीन दोनों की खैर नहीं, भारत ने बनवाई सबसे मारक तोप; 7628 करोड़ का करार


ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान, अमीर शेख ने 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से नवाजा


क्या भारत की बढ़ेगी चिंता?


साउथ एशिया की जियोपॉलिटिक्स के एक्सपर्ट्स अब इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि इस जेट को पाकिस्तान को देने से कहीं क्षेत्र का शक्ति संतुलन तो नहीं बिगड़ जाएगा. क्योंकि बीजिंग का किसी विदेशी सहयोगी को फिफ्थ जेन फाइटर जेट्स का यह पहला एक्सपोर्ट होगा. ऐसे में इस्लामाबाद के पास इस स्टील्थ जेट के होने से क्या नई दिल्ली की चिंता बढ़ने की अटकलें लगाई जा रही है.


ऐसी अटकलें इसलिए चल रही हैं क्योंकि J-35 जंगी जेट की टेक्नालजी राडार को चकमा देने में सक्षम है, ऐसे में वो चुपके से आकर वार करके भाग सकता है. इस वजह से इसे दूसरे देशों के लिए खतरा बताया जा रहा है. हालांकि डिफेंस एक्सपर्ट्स का मानना है कि J-35 को उड़ा पाने सबके बस की बात नहीं है. भारत भी लगातार अपनी फौज को तकनीकि रूप से उन्नत कर रहा है. ऐसे में इसका तोड़ या तो निकाला जा चुका है या भविष्य में निकाल लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें-समंदर में उतरी भारत मां के करण-अर्जुन की ये जोड़ी, नेवी की इस पावर से हर दुश्मन होगा बेहोश 


2022 में PAK फौज में चीनी J-10CE मल्टी रोल फाइटर जेट शामिल हुए थे. इसलिए पहले चीन का जे 10सीई और अब जे-35 देने के घटनाक्रम को ग्लोबल एक्सपर्ट चीन के लिए सकारात्मक और पश्चिमी देशों के लिए निराशाजनक बता रहे हैं. खासकर, अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के लिए पाकिस्तान का ये फैसला एक सेटबैक है कि क्योंकि अबतक अमेरिका और फ्रांस के जहाजों के सहारे भारत को हराने के हसीन सपने देख चुका पाकिस्तान का उनसे मोहभंग हो चुका है इसलिए वो सस्ते में अच्छी चीज मिलने के लालच में चीन के और नजदीक चला गया है.