पाकिस्तान ने पार कर दी भीख मांगने की सारी हद! शहबाद शरीफ ने इस बार बेजुबानों को भी नहीं बख्शा
कर्ज मांगने के लिए हमेशा हाथ फैलाने वाला और घुटनों पर बैठने वाले पाकिस्तान ने इस बार सारी हद पार कर दी है. अब शहबाज शरीफ बेजुबानों के खून से कर्ज माफ करवा रहे हैं. इसके लिए अपने मुल्क में शिकार तक की खुली छूट दे रहे हैं.
पाकिस्तान अब तक कर्ज लेने के लिए घुटनों के बल बैठता था और खाड़ी मुल्कों के आगे झोली फैलाता था. लेकिन, अब तो शहबाज शरीफ बेजुबानों के खून से कर्ज माफ करवा रहे हैं. कैसे भी करके भीख मिले. इसके लिए अपने मुल्क में शिकार तक की खुली छूट दे रहे हैं. और जानते हैं, इसी प्लान के तहत शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान पर 2 अरब डॉलर के कर्ज को रोल ओवर करवा लिया. यानी, उधारी बाद में चुकाने की मोहलत ले ली. बस इसी बात से पाकिस्तानियों का खून खौला हुआ है.
शिकार खेलने पाकिस्तान पहुंचे UAE के प्रेसिडेंट
UAE के प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद चंद रोज पहले पाकिस्तान पहुंचे. पाकिस्तान के रहीम यार खान इलाके में UAE प्रेसिडेंट का विमान उतरा. अपने मुल्क में अरब देश से आएं मेहमान की आवभगत के लिए पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ खुद पहुंचे. वो भी अपनी भतीजी मरियम नवाज के साथ. बेहद गर्मजोशी के साथ शहबाज ने UAE के प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात की,हाथ मिलाया, गले मिले...और इसके बाद रहीम यार खान में ही दोनों के बीच घंटों बात हुई. खबरों की मानें तो UAE प्रेसिडेंट अपनी प्राइवेट यात्रा के लिए पाकिस्तान पहुंचे और इस यात्रा का मकसद था अपनी हंटिंग स्कील को निखारना यानी वो भी बेजुबान जानवरों का शिकार करना.
शिकार खेलने आए, लेकिन खुद शिकार हो गए
पाकिस्तानी एक्सपर्ट आरजू काजमी ने कहा, 'पाकिस्तान में आए हुए थे UAE के प्रेसिडेंट यानी UAE के अमीर और कहा ये जा रहा था कि यहां पर शिकार खेलने आएं हैं. हमें तो यहीं बताया गया था कि जी शिकार खेलने आए हैं. हमने तो उस वक्त ही कह दिया था. जी ये शिकार खेलने तो जरूर आए हैं, लेकिन लगता ये है कि खुद ही शिकार हो जाएंगे और हुआ भी यही. काफी दिन वो यहां पर रूके और रहीम यार के करीब वो रह रहे थे. प्राइम मिनिस्टर शहबाज शरीफ उनसे मिलने के लिए पहुंचे. देखिए हंस-हंस के मुस्करा-मुस्करा कर मुलाकात हुई.
शिकारी शेख साहब खुद ही शिकार बन गए, जानते हैं कैसे? दरअसल, UAE प्रेसिडेंट मेहमान बनकर पाकिस्तान पहुंचे और मेहमान तो भगवान होता है, लिहाजा भगवान के सामने झोली फैलाने में काहे की शर्म. शहबाज शरीफ ने भी इसी फलसफे के साथ UAE के शेख के सामने झोली फैला दी. बातों-बातों में शहबाज शरीफ ने UAE से 2 अरब डॉलर का कर्ज रोल ओवर करवा लिया. दरअसल, वित्त मंत्रालय के मुताबिक UAE को 2 अरब डॉलर कर्ज देने का वक्त खत्म हो चुका है.
पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने उड़ा दी अपने मुल्क की धज्जियां
पाकिस्तानी एक्सपर्ट आरजू काजमी ने कहा, 'UAE की तरफ से पाकिस्तान को 2 बिलियन डॉलर दिए गए थे और कहा था बैंक में रखना टच करने का नहीं सिर्फ देखना. वो 2 बिलियन डॉलर हमें UAE को वापस करने थे, लेकिन हमने कहा रहने दो ना यार, आप हमारे मेहमान हो. हमारे यहां रहने आए हो. मेहमान बनकर आए हो पैसे मांगते अच्छा नहीं लगेगा. ये तो आप जानते ही है कि...हमारे यहां पैसा मांगने की परंपरा चली आ रही है. जबसे पाकिस्तान बना है, तब से हम पैसा मांग रहे हैं. UAE की तरफ से कहा गया कि अब तो पैसे वापस करने का टाइम आ गया है तो शहबाज शरीफ पहुंचे और जैसा कि उनकी आदत है कि मैं मांगने नहीं आया मजबूरी है.जी हां, बिल्कुल यही हुआ जब शहबाज शरीफ ने कहा कि मांगने नहीं आया मजबूरी है तो UAE के प्रेसिडेंट को रहम आ गया और उन्होंने कहां आप ये पैसा कुछ टाइम के लिए और रख लीजिए.'
साफ और सीधे लफ्जों में पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने अपने मुल्क की धज्जियां उड़ा दी. सरेआम शहबाज शरीफ की भीखमंगों वाली फितरत को उजागर कर दिया, क्योंकि शहबाज शरीफ ने 2 अरब डॉलर के लिए UAE शेख को खुश करने के लिए अपने ही मुल्क में बेजुबानों का खून बहाया ताकि UAE प्रेसिडेंट पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर की राहत दे सके. बस शहबाज की इस हरकत पर पाकिस्तानी अवाम भड़क गई.
'पाकिस्तान बनेगा नंबर-1 भिखारी'
पाकिस्तानियों का कहना है, 'हम दुनिया का नंबर-1 मुल्क बनेंगे, वो भी भीख मांगने में. वो तो पहले से ही बने हुए हैं. नहीं अभी केन्या एक नंबर पर है. युगांडा दूसरे नंबर पर है. मैं CSS का स्टूडेंट हूं. मुझे पता है ना.तो मांगने में अभी हमारा नंबर कौनसा है. भीख मांगने वालों में अभी हम 10वें नंबर पर है. अब हमें इंशाअल्लाह और भी तरक्की करनी है. टॉप-3 और टॉप-2 को तो हिट करना है हमें...बाबर आजम के फैन नंबर-1 पर आएंगे.'
जिस मुल्क की अवाम अपने नुमाइंदे को कोसे, उसे लानत दे. ये बेहद ही शर्म की बात है, लेकिन शहबाज शरीफ को शर्म कहां से आएगी, क्योंकि वो जहां भी जाते हैं, जिससे भी मिलते हैं तो सिर्फ हाथ फैलाकर और घुटनों के बल आकर मिलते हैं. पाकिस्तानियों के सिर शर्म से झुके हैं, क्योंकि पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने मुल्क का बेड़ा गर्क कर दिया है. आज पाकिस्तान पाई-पाई के लिए मोहताज है. खाने को लाने पड़े हैं. आटा-दाल के लिए जंग छिड़ी है. कंगाली ने पाकिस्तान को तबाह कर दिया है, लेकिन पाकिस्तानी सरकार हिंदुस्तान से टक्कर लेने का दम भरती है, लेकिन सच क्या है. ये हर एक पाकिस्तानी भी जानता है.