Police Officer Assaults Child: दूसरे देशों को अक्सर नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले चीन की सच्चाई रह-रहकर सामने आ जाती है. इसी कड़ी में हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही सामने आया है. हुआ यह कि चीन के निंग्शिया हुई क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय के पास एक पुलिस अधिकारी ने 12 साल के बच्चे के साथ ऐसी बदतमीजी की है कि लोग नारज हो गए हैं. वायरल वीडियो में देखा गया कि अधिकारी ने बच्चे को थप्पड़ मारा, लात मारी और उसके बाल खींचे. यह घटना 22 नवंबर को हुई, जब पुलिस को स्कूल में बच्चों के बीच होने वाली बदमाशी की शिकायत मिली थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मां ने सोशल मीडिया पर उठाई आवाज..
असल में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित बच्चे की मां ने इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर अपने बेटे के लिए न्याय की मांग की. घटना के बाद जनता में काफी गुस्सा देखा गया. 24 नवंबर को स्थानीय पुलिस ने घटना में शामिल अधिकारी वांग को बर्खास्त कर दिया, जो कि काउंटी पुलिस कार्यालय में उप-निदेशक थे. वांग को बच्चे माआ और उसके परिवार से माफी मांगने के लिए भी कहा गया.


बच्चे की मेडिकल जांच में चोटें आईं सामने..
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस कार्यालय की ओर से बच्चे माआ को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मेडिकल जांच में चेहरे और पीठ पर चोटों के निशान पाए गए. रिपोर्ट के मुताबिक, वांग और उसके सहयोगी पुलिस अधिकारी डाई को स्कूल में बुलाया गया था, जहां कक्षा तीन के दो छात्रों ने माआ पर बार-बार बदमाशी करने का आरोप लगाया.


घटना की जांच के दौरान हुआ हमला..
जांच के दौरान माआ स्कूल से निकल गया, जिसके बाद वांग और डाई ने उसका पीछा किया और स्कूल के बाहर उसे पकड़ लिया. यहीं पर वांग ने माआ के साथ मारपीट की. कुछ लोग सोशल मीडिया पर वांग के समर्थन में थे, जबकि अन्य ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की.


बुलिंग पर सख्त हो रहे हैं नियम..
चीन के युवा और बाल शोध केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, 53.5% बच्चे स्कूलों में बदमाशी का शिकार होते हैं. हालांकि, कई छात्र इस बारे में शिकायत करने से कतराते हैं. इस समस्या को देखते हुए चीन के शिक्षा विभाग ने स्कूलों में एंटी-बुलिंग मीटिंग्स और निगरानी कैमरे लगाने जैसे कदम उठाने शुरू किए हैं. फिलहाल इस घटना से लोगों में नाराजगी दिख रही है.