Pakistan TTP War: बीते कई महीनों से पाकिस्‍तानी सैनिकों को मार रहे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान के आतंकियों पर पाकिस्‍तान बेहद सख्‍त हो गई है. यही वजह है कि 2 दिन पहले पाकिस्‍तान ने अचानक अफगानिस्‍तान पर एयर स्‍ट्राइक कर दी. इसके बाद टीटीपी ने कसम खाई कि वह पाकिस्‍तान के हमले का करारा जवाब देगा. हुआ भी वही टीटीपी के आतंकियों ने पाकिस्‍तानी सेना के हवाई हमले का खूनी बदला ले लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: पुरुषों की मर्दाना ताकत कम करने म्‍यांमार की महिलाओं ने सड़कों पर टांग दिए थे 'अशुद्ध कपड़े', जानिए सारोंग क्रांति


टीटीपी ने कई जगहों पर पाकिस्‍तानी सेना पर जोरदार हमले किए. इसमें एक पाकिस्‍तानी मेजर की मौत हो गई है. पाकिस्‍तानी सेना ने एक बयान जारी करके माना है कि टीटीपी की ओर से कई हमले हुए हैं और उसके मेजर रैंक के अधिकारी की उत्‍तरी वजीरिस्‍तान में मौत हो गई है.  


यह भी पढ़ें: युद्ध के मैदान में क्‍यों हार रहे हैं तानाशाह किम जोंग के सैनिक? धड़ाधड़ बन रहे यूक्रेन का निशान


पाकिस्‍तान ने भी मारे 13 आतंकी


टीटीपी के खिलाफ बुरी तरह से हमलावर पाकिस्‍तानी सेना ने 13 आतंकी मार गिराए हैं. पाकिस्‍तानी सेना पर हमले की तस्‍वीरें सोशल मीडिया में शेयर की जा रही हैं. पाकिस्‍तानी सेना ने अपने बयान में कहा कि आतंकियों को करारा जवाब दिया जा रहा है. इस बीच सीमा पर भारी तनाव है और तोपें गरज रही हैं. इससे पहले पाकिस्‍तान द्वारा की गई एयर स्‍ट्राइक में 46 लोग मारे गए, जिसमें महिलाएं-बच्‍चे ज्‍यादा हैं.


यह भी पढ़ें: दुनिया का आठवां अजूबा कहलाता है ये खजाना, चोरी करते समय सोने से भरा पूरा कमरा हुआ गायब!


कई जगह चलाए ऑपरेशन


समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के हवाले से बताया कि बन्नू जिले में एक ऑपरेशन चलाया गया. इस ऑपरेशन में आतंकवादियों के ठिकाने को सटीक रूप से निशाना बनाया गया और मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मार गिराए गए. वहीं उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक और ऑपरेशन हुआ, जिसमें भारी गोलीबारी के दौरान एक सैन्य अधिकारी और 5 आतंकवादी मारे गए. इसके अलावा 8  आतंकवादी घायल भी हुए.


यह भी पढ़ें: लाहौर में हो रही नवाज शरीफ के पोते की शादी पर मेहमानों में सबसे ज्‍यादा चर्चा PM मोदी की! ऐसा क्‍यों?


बयान में कहा गया है कि तीसरी मुठभेड़ दक्षिण वजीरिस्तान जिले में हुई, जिसमें 6 आतंकवादी मारे गए और 8 अन्य घायल हो गए. आईएसपीआर ने कहा कि इलाके में मौजूद बाकी आतंकवादियों को नष्ट करने के लिए अभियान जारी है. (एजेंसी इनपुट के साथ)