चीन में डॉक्टर, मोरक्को में मरीज, फिर भी कर दी सर्जरी! ड्रैगन ने बनाया सबसे दूर से सर्जरी का रिकॉर्ड
China Longest Remote surgery: चीन एक के बाद एक इतिहास रचने में जुटा है. अभी दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाने का मुद्दा थमा नहीं है कि चीन ने सबसे लंबी दूरी की रिमोट सर्जरी करके नया रिकॉर्ड बना दिया है.
World Longest Remote Surgery: साइंस और टेक्नॉलॉजी कई असंभव कामों को संभव बना दिया है. इसमें रिमोट सर्जरी भी शामिल है और किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं है. यानी कि डॉक्टर, पेशंट से दूर रहकर भी उसकी सर्जरी कर दे. चीन ने तो इस मामले में तो रिकॉर्ड ही बना दिया. चीन में बैठे डॉक्टर ने 12 हजार किलोमीटर दूर मोरक्को के हॉस्पिटल में भर्ती पेशंट की सर्जरी कर दी. यह अब तक की सबसे लंबी दूरी की रिमोट सर्जरी है.
यह भी पढ़ें: दुनिया लड़-मर रही पर इन देशों के पास सेना ही नहीं, फिर कैसे करते हैं अपनी रक्षा?
फ्रांसीसी डॉक्टर ने चीन में बैठकर की सर्जरी
इस सर्जरी को फ्रांसीसी मूल के डॉक्टर ने चीन से अंजाम दिया है. डॉक्टर चीन में बैठकर कमांड देते रहे और रोबोट ने मोरक्को में मौजूद मरीज की प्रोस्टेट ट्यूमर को हटाने की सर्जरी कर दी. इतना ही नहीं अचंभित करने वाली असाधारण सटीकता के साथ टांके भी लगाए.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में बेटे ने कराया मां का दूसरा निकाह, नेटीजंस बोले- तुम्हारे जैसी हिम्मत..., देखें वायरल Video
केवल 100 मिलीसेकंड का अंतर था
16 नवंबर को यूनेस अहलल ने 2 घंटे तक चली इस सर्जरी को अंजाम दिया. कमाल की बात यह भी है कि इतनी लंबी दूरी होने के बाद भी समय में अंतर की समस्या को बखूबी दूर किया गया. इसके चलते डॉक्टर के चीन से कमांड देने और मोरक्को में रोबोट द्वारा सर्जरी करने के समय में केवल 100 मिलीसेकंड का ही अंतर था. यानी कि समय का अंतर, इतनी ज्यादा दूरी कुछ भी तकनीक के चलते इलाज में बाधा नहीं बना और सर्जरी सफल रही.
यह भी पढ़ें: भारत में गिद्धों के विलुप्त होने से हो गई 5 लाख लोगों की मौत, किसानों को भी हुआ बड़ा नुकसान
दुनिया की सबसे लंबी रिमोट सर्जरी का रिकॉर्ड
सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, यह अंतरमहाद्वीपीय सर्जरी दुनिया की अब तक की सबसे लंबी रिमोट सर्जरी बन गई है. इसकी राउंड-ट्रिप ट्रांसमिशन दूरी 30,000 किलोमीटर से अधिक है. अब तक किसी भी देश के किसी भी डॉक्टर ने इतनी लंबी दूरी की रिमोट सर्जरी परफॉर्म नहीं की है क्योंकि इसके लिए ना केवल बेस्ट सर्जिकल स्किल्स बल्कि कई अन्य फैक्टर्स पर भी सामंजस्य बिठाना होता है. चीन ने इस सर्जरी को अपने मेडिकल साइंस के क्षेत्र में तरक्की के रूप में प्रस्तुत किया है. इससे पहले चीन ने 5 हजार किलोमीटर की दूरी वाली रिमोट सर्जरी की थी.
मेडिकल साइंस में बड़ी क्रांति
रिमोट सर्जरी मेडिकल साइंड के क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति की तरह है. इससे दुनिया के किसी भी कोने में बैठे बेस्ट सर्जन की सेवाएं किसी भी मरीज तक पहुंच सकती हैं. इससे मरीजों को विदेश यात्रा करने की जरूरत नहीं रहेगी और बड़ा खर्च बचेगा. साथ ही ट्रांसपोटेशन की समस्याओं से आजादी मिलेगी.