पाकिस्‍तान में बेटे ने कराया मां का दूसरा निकाह, नेटीजंस बोले- तुम्‍हारे जैसी हिम्‍मत..., देखें वायरल Video
Advertisement
trendingNow12580769

पाकिस्‍तान में बेटे ने कराया मां का दूसरा निकाह, नेटीजंस बोले- तुम्‍हारे जैसी हिम्‍मत..., देखें वायरल Video

Viral Wedding Video: पाकिस्‍तान में मां-बेटे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बेटे ने अपनी मां की दूसरी शादी के लिए पूरे इंतजाम किए. उसने ये पूरी स्‍टोरी इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है.

पाकिस्‍तान में बेटे ने कराया मां का दूसरा निकाह, नेटीजंस बोले- तुम्‍हारे जैसी हिम्‍मत..., देखें वायरल Video

Pakistan Video Viral: पाकिस्तान की एक दिल छू लेने वाली कहानी सामने आई है, जिसमें एक लड़का अपनी मां की दूसरी शादी करवा रहा है. ताकि पूरी जिंदगी अपने बेटे की परवरिश में लगाने वाली मां जीवन में दोबारा प्‍यार पा सके. बेटे द्वारा मां की शादी करवाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का खूब प्‍यार व तारीफ पा रहा है.

यह भी पढ़ें: इस मामले में पाकिस्‍तान की तारीफ कर देंगे आप, सिर्फ मिट्टी-चट्टान से बना दिया इतना बड़ा...

बेटे ने कराया मां का निकाह

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक इमोशनल वीडियो में अब्दुल अहद ने अपनी मां के साथ बिताए कई अनमोल पलों को शेयर किया है. साथ ही उसने अपने मां के निकाह की वीडियो क्लिप भी शेयर की है.

यह भी पढ़ें: दुनिया लड़-मर रही पर इन देशों के पास सेना ही नहीं, फिर कैसे करते हैं अपनी रक्षा?

अब्दुल ने वीडियो में बताया है, "मेरी मां ने हमारी देखभाल और परवरिश के लिए अपने जीवन के 18 साल कुर्बान कर दिए. मैंने भी उन्‍हें एक खास जीवन देने की पूरी कोशिश की, जितनी मैं कर सकता था. लेकिन मुझे लगता है कि वह एक शांतिपूर्ण जीवन की हकदार थीं, इसलिए एक बेटे के रूप में, मुझे लगता है कि मैंने सही काम किया. मैंने 18 साल बाद प्यार और जिंदगी में दूसरा मौका पाने के लिए अपनी मां को सपोर्ट किया.''

यह भी पढ़ें: अब खिड़की से भी नहीं झांक सकेंगी महिलाएं, तालिबान का नया फरमान इमारतों में ना बनाएं विंडो

कई दिन सोचने के बाद शेयर की पोस्‍ट

वीडियो में अब्दुल और उसकी मां की मजबूत बॉन्डिंग दिखाई दे रही है. निकाह के बाद सब एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. अब्‍दुल ने एक अन्‍य पोस्‍ट मां के निकाह की एक फोटो पोस्‍ट करते हुए लिखा, "झिझक के कारण मुझे अपनी मां की शादी की खबर साझा करने में कई दिन लग गए, लेकिन आप सभी ने जो प्यार और समर्थन दिखाया वह वाकई अभिभूत करने वाला है. मैंने अम्मा को बताया कि कैसे आप लोगों ने हमारे फैसले की सराहना की और उसका सम्मान किया. हम दोनों आपके आभारी हैं. मैं हर मैसेज और कमेंट का जवाब तो नहीं दे सकता लेकिन प्‍लीज यह मान लें कि हर एक मैसेज-कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है. ''

 

नेटीजंस कर रहे बेटे की तारीफ

अब्दुल की यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. सोशल मीडिया यूजर्स उसकी प्रोग्रेसिव सोच और सामाजिक मानदंडों को चुनौती देने के साहस की सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा तुम्‍हारे जैसी हिम्‍मत होनी चाहिए. साथ ही उसकी मां को नए जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.

Trending news