नई दिल्ली : पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख और पूर्व क्रिकेटर इमरान पर उन्हीं की पार्टी की एक महिला नेता ने अश्लील मेसेज भेजने का आरोप लगाया है. तहरीक-ए-इंसाफ की महिला नेता आयशा गुलालई ने इमरान पर आरोप लगाने के बाद पार्टी और नैशनल असेंबली, दोनों की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. साउथ वजीरिस्तान के आदिवासी इलाके से आने वाली आयशा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि पीटीआई से जुड़ी महिलाओं की इज्जत सुरक्षित नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'मैसेज इतने घटिया हैं कि उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जा सकता'


पार्टी छोड़ने की घोषणा करते हुए आयशा ने कहा, 'मेरी ईमानदारी मेरे लिए सबसे अधिक मायने रखती है और जब बात सम्मान और इज्जत की हो मैं समझौता नहीं कर सकती.' आयशा ने इमरान पर पार्टी की महिला नेताओं को अश्लील मेसेज भेजने का भी आरोप लगाया. हालांकि उन्होंने मेसेज की जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि 'वे इतने घटिया हैं कि कोई भी उन्हें बर्दाश्त नहीं कर सकता.' बता दें आयशा गुलालई संघ शासित आदिवासी इलाके (Fata) से महिलाओं के लिए रिजर्व सीट पर नैशनल असेंबली के लिए चुनी गई थीं.


'इमरान मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं'


इमरान खान पर निशाना साधते हुए आयशा ने कहा कि वह 'मानसिक समस्या' से जूझ रहे हैं और अपने से बेहतर लोगों से उन्हें जलन होती है. आयशा ने खैबर-पख्तूनख्वा की पीटीआई सरकार और चीफ मिनिस्टर परवेज खट्टक पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और कहा है कि वह माफिया बॉस की तरह काम कर रहे हैं. 


आयशा ने की नवाज की तारीफ


आयशा ने उन खबरों का भी खंडन किया जिनमें कहा गया कि वह नवाज शरीफ की पार्टी पीकिस्तान मुस्लिग लगी नवाज (PMLN) ज्वाइन कर रही हैं. हालांकि उन्होंने नवाज शरीफ की महिलाओं की इज्जत करने के लिए तारीफ की. उन्होंने कहा, 'नवाज के खिलाफ भ्रष्टाचार के कोई भी आरोप हो लेकिन वह जानते हैं कि महिलाओं की इज्जत कैसे की जाती है.'


पीटीआई ने किया आयशा के आरोपों को खारिज


आयशा के आरोपों को खारिज करते हुए पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा, गुलालई ने पैसों के लिए अपनी आत्मा PMLN को बेच दी है. पैसे देकर लोगों को खरीदना PMLN की पुरानी तरकीबें हैं. उनका इस्तेमाल किया गया है और उन्हें 24 घंटों में भुला दिया जाएगा.