Tarek Fatah Dies: मशहूर लेखक तारेक फतेह का निधन, बेटी ने बताया- हिंदुस्तान का बेटा
Tarek Fatah Death: पाकिस्तान में जन्मे मशहूर लेखक तारेक फतेह का निधन हो गया है, जिन्होंने 73 साल की उम्र में कनाडा में आखिरी सांस ली.
Tarek Fateh Death: मशहूर लेखक तारेक फतेह का निधन हो गया है. साल 1949 में पाकिस्तान के कराची में जन्मे तारेक फतेह ने 73 साल की उम्र में कनाडा में आखिरी सांस ली. इसकी जानकारी उनकी बेटी नताशा फतेह ने ट्वीट कर दी और कहा कि उन सभी के साथ उनकी क्रांति जारी रहेगी, जो उन्हें जानते और प्यार करते थे.
बेटी ने बताया हिंदुस्तान का बेटा
नताशा फतेह (Natasha Fateh) ने ट्वीट कर कहा, 'पंजाब का शेर. हिन्दुस्तान का बेटा. कनाडा का प्रेमी. सत्य वक्ता. न्याय के लिए लड़ने वाला. दलितों और शोषितों की आवाज. तारेक फतेह का निधन हो गया है. उनकी क्रांति उन सभी के साथ जारी रहेगी जो उन्हें जानते और प्यार करते थे. क्या आप हमें जॉइन करेंगे? 1949-2023.
तारेक फतेह भी खुद को कहते थे हिंदुस्तानी
तारेक फतेह (Tarek Fateh) का जन्म भले ही कराची में हुआ था, लेकिन वो खुद को हिंदुस्तानी कहते थे. इतना ही नहीं, वह दोनों देशों के विभाजन को गलत बताते थे और पाकिस्तान को भी भारतीय संस्कृति का ही हिस्सा मानते थे. तारेक फतेह अपनी जिंदगी में हमेशा धार्मिक कट्टरता के खिलाफ रहे और भारतीय संस्कृति को एकता का सूत्र मानते थे.
1987 में कनाडा हो गए थे शिफ्ट
पाकिस्तान में जन्मे तारेक फतेह (Tarek Fateh) साल 1987 में कनाडा शिफ्ट हो गए थे. रिपोर्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले तारेक फतेह लेखक, रेडिया और टीवी कमेंटेटर भी थे. तारेक फतेह कई भाषाओं के जानकार थे और उर्दू के अलावा हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और अरबी भाषाओं पर भी उनकी काफी अच्छी पकड़ थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर | आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी |