Airport Security Lapse: एयरपोर्ट पर सख्‍त सुरक्षा रहती है लेकिन कई बार इनमें चूक का फायदा उठाकर स्‍मगलिंग समेत गैर कानूनी काम होते रहते हैं. लेकिन एविएशन सिक्‍योरिटी के मामले में अमेरिका के ट्रांसपोर्ट सिक्‍योरिटी एडमिनिस्‍ट्रेशन (TSA) को दुनिया की सबसे बेहतरीन एजेंसी माना जाता है. TSA की सुरक्षा को तोड़कर कोई गलत काम कर पाना लगभग नामुमकिन माना जाता है. लेकिन एक चालाक महिला ने TSA की सिक्‍योरिटी को धता बताते हुए ऐसा काम किया है कि इसके अधिकारी अभी तक सदमे में है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: इस कपल के 22 बच्‍चे, घर में होटल की तरह पकता है खाना, कपड़े धोने में पागल हो रही मां


बिना टिकट किया 7 घंटे का सफर


एक महिला हाईटेक सिक्‍योरिटी सिस्‍टम में सेंध लगाकर डेल्‍टा एयरलाइंस के प्‍लेन में ना केवल दाखिल हुई, बल्कि बिना टिकट, बोर्डिंग पास के 7 घंटे तक ट्रेवल करके न्‍यूयॉर्क से पेरिस पहुंच गई. मामला डेल्‍टा एयरलाइंस की फ्टाइट DL-264 का है जो न्‍यूयार्क के जॉन एफ. कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़कर पेरिस के चार्ल्‍स डी गॉल एयरपोर्ट पर लैंड हुई. जैसे ही फ्लाइट लैंड हुई, पुलिस अधिकारियों ने एक महिला को हिरासत में ले लिया.


यह भी पढ़ें: शेर, चीता से कई गुना ज्‍यादा खतरनाक हैं ये छोटे जीव, दुनिया में सबसे ज्‍यादा मौतों के लिए जिम्‍मेदार


बदलती रही टॉयलेट


दरअसल, यह महिल बिना टिकल, बिना बोर्डिंग पास के ना जाने कैसे फ्लाइट में चढ़ गई और फिर इसके बाद टॉयलेट बदलती रही. यह महिला टॉयलेट में रहकर 7 घंटे का सफर पूरा कर रही थी. फ्लाइट जब पेरिस पहुंचने वाली थी तब एक फ्लाइट अटेंडेंट को महिला पर शक हुआ तो उसने उससे नाम और सीट नंबर पूछा. यह सवाल सुनकर महिला सकपका गई और उसने एक सीट नंबर बता दिया. जब एयर होस्‍टेज ने जब फ्लाइट मेनिफेस्ट चेक किया तो पाया कि उस सीट पर महिला द्वारा बताया नाम मेंशन नहीं था, बल्कि किसी अन्‍य पैसेंजर का नाम था.


पुलिस भी सकते में


इसके बाद फ्लाइट अटेंडेंट ने तत्‍काल इसकी सूचना पायलट को दी और पायलट ने यह जानकारी पेरिस एयरपोर्ट एटीसी के जरिए एयरपोर्ट सिक्‍योरिटी तक पहुंचाई. इसके बाद प्‍लेन लैंड होते ही महिला को अरेस्‍ट कर लिया गया. कमाल की बात यह है कि एयरपोर्ट अधिकारी और पुलिस यह पता नहीं लगा पाई कि आखिर बिना टिकट और बोर्डिंग पास के महिला इतनी पुख्‍ता सुरक्षा व्‍यवस्‍था को चकमा देकर एयरक्राफ्ट के भीतर कैसे दाखिल हो गई. अब टीएसए इस चूक को लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है.