नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों मिल्क क्रेट चैलेंज (Milk Crate Challenge) ट्रेंड में है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस चैलेंज को पूरा करने के लिए लोग हर खतरा मोल लेने के लिए तैयार हैं. और शायद इसीलिए कुछ लोग अपनी हड्डियां तुड़वा चुके हैं, जबकि कई की हालत खराब हो गई है, लेकिन लोगों में इस चैलेंज को पूरा करने की दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही है.


क्या है 'मिल्क क्रेट चैलेंज'?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस चैलेंज के तहत मिल्क प्लास्टिक क्रेट का इस्तेमाल कर एक ऊंचा पिरामिड बनाया जाता है, जिसके एक तरफ की सीढ़ियां चढ़ते हुए शख्स को बिना गिरे टॉप पर पहुंचकर उससे नीचे उतरना होता है. सुनने में ये काफी आसान लग रहा है, लेकिन ये है नहीं. वहीं अगर इस चैलेंज को करते हुए आप गिर गए तो चोट भी लगेगी और चैलेंज भी अधूरा रह जाएगा. अभी तक चुनिंदा लोग ही इस चैलेंज को पूरा कर पाएं हैं वरना बाकी तो बस घायल हो रहे हैं.


वायरल वीडियोज से समझिए पूरा गेम:-





LIVE TV