Travel: विदेश के इन शहरों में शिफ्ट होने का शानदार मौका! सेटल होने पर मिलेंगे 24 लाख रुपये

Best Place to Settle: कई लोगों का सपना होता है कि वो विदेश यात्रा करें. लेकिन विदेश जाना काफी महंगा होता है. लेकिन अगर आप विदेश में सेटल होना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सेटल होने पर आपको कुछ खर्च नहीं करना पड़ता. वहीं यहां बसने के लिए आपको लाखों रुपये दिए जाते हैं. है न कमाल की बात...

1/5

अगर आप विदेश में सस्ते में बसना चाहते हैं, तो आप ग्रीस के एंटीकायथेरा (Antikythera) आइलैंड पर घर बना सकते हैं. यहां केवल 43 हजार रुपये में आपको घर बनाने की जमीन मिल सकती है.

2/5

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर आप अमेरिका में सेटल होने का सोच रहे हैं, तो ओकलाहोमा (Oklahoma) राज्य का शहर तुलसा (Tulsa) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यहां बसने पर आपको ग्रांट के तौर पर 7.4 लाख रुपये मिलेंगे. साथ ही आपको फ्री डेस्क स्पेस और नेटवर्किंग इवेंट्स में शामिल होने का भी मौका मिलेगा. इसके अलावा अमेरिका के मिनेसोटा (Minnesota) राज्य के बेमिजी (Bemidji) शहर में शिफ्ट होने पर आपको 1.8 लाख रुपये ग्रांट के तौर पर मिलेंगे. 

3/5

इसके साथ ही आप इटली के कैंडेला और कैलाबेरिया शहरों में भी शिफ्ट हो सकते हैं. यहां सिंगल व्यक्ति को बसने पर 1 लाख रुपये से ज्यादा ग्रांट के तौर पर दिए जाएंगे. वहीं, अगर कोई फैमिली शिफ्ट होती है तो उसे 1.7 लाख रुपये तक मिलेंगे. हालांकि यहां केवल 40 साल से कम उम्र के लोगों को बसने की अनुमति दी जाती है. कैलाबेरिया में 3 साल रहने के दौरान 24 लाख रुपये से ज्यादा का ग्रांट मिल सकता है. 

4/5

स्पेन देश अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है. स्पेन के पोंगा टाउन में सेटल होने के लिए आपको 2.6 लाख रुपये तक मिल सकते हैं. यहां की एक और खास बात है कि अगर किसी कपल का बच्चा होता है तो हर बच्चे को अलग से 2.6 लाख रुपये तक दिए जाएंगे. इसके अलावा रुबिया टाउन में बसने पर आपको हर महीने ग्रांट के तौर पर 8 हजार रुपये मिलेंगे.

5/5

अगर आपकी उम्र 45 साल से कम है, तो आप स्विट्जरलैंड के एल्बीनेन (Albinen) में सेटल हो सकते हैं. यहां सेटल होने पर आपको 21 लाख रुपये से ज्यादा दिए जाएंगे. लेकिन यहां रहने पर शर्त ये है कि आपको 10 साल तक इसी देश में रहना होगा. इसके अलावा यहां बसने के लिए आपके पास स्विट्जरलैंड की नागरिकता होनी चाहिए, या फिर स्विस रेसिडेंट से शादी करनी होगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link