मुस्लिम आबादी होने के बावजूद Slovakia में नहीं है कोई `मस्जिद` और ना ही इसे बनाने की है अनुमति

दुनिया में एक ऐसा भी देश है, जहां मुस्लिम तो जरूर रहते हैं लेकिन यहां न तो एक भी मस्जिद है और न ही उसे बनाने की अनुमति मिलती है. इस देश का नाम है स्लोवाकिया है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sat, 28 Nov 2020-6:20 pm,
1/4

मस्जिद बनाने को लेकर हुए कई विवाद

बताते चलें कि स्लोवाकिया यूरोपीय यूनियन का सदस्य देश है. लेकिन वो एक ऐसा देश है, जो सबसे आखिर में इसका सदस्य बना. इस देश में मस्जिद बनाने को लेकर विवाद भी होता रहा है. साल 2000 में स्लोवाकिया की राजधानी में इस्लामिक सेंटर बनाने को लेकर भी विवाद हो गया. ब्रातिसिओवा के मेयर ने स्लोवाक इस्लामिक वक्फ फाउंडेशन के सभी प्रस्ताव को खारिज कर दिया.

2/4

मुस्लिम शरणार्थियों के आने पर लगाई रोक

दरअसल, साल 2015 में यूरोप के सामने शरणार्थियों का प्रवास एक बड़ा मुद्दा बना हुआ था. उस वक्त स्लोवाकिया ने 200 ईसाइयों को शरण भी दी थी, लेकिन मुस्लिम शराणार्थियों को आने से मना कर दिया था. इस पर स्प्ष्टीकरण देते हुए स्लोवाकिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनके यहां मुस्लिमों के इबादत की कोई जगह नहीं है, जिसके कारण मुस्लिमों को शरण देना देश में कई समस्याएं पैदा कर सकता है. हालांकि, इस फैसले का यूरोपीय यूनियन ने भी आलोचना की.

3/4

इस्लाम को अधिकारिक धर्म का दर्ज नहीं

गौरतलब है कि 30 नवंबर, 2016 को स्लोवाकिया ने एक कानून पास कर इस्लाम को आधिकारिक धर्म का दर्जा देने पर रोक लगा दी थी. यह देश इस्लाम को एक धर्म के रूप में नहीं स्वीकार करता है. यूरोपीय यूनियन में स्लोवाकिया एकमात्र ऐसा अकेला देश है, जहां एक भी मस्जिद नहीं है.

4/4

ध्वनि प्रदूषण पर भी कड़ा प्रतिबंध

स्लोवाकिया में ध्वनि प्रदूषण से निपटने के लिए भी एक कड़ा कानून है. इस देश में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आप किसी से खराब व्यवहार में बात नहीं कर सकते हैं और ना ही हल्ला मचा सकते हैं. अगर ऐसा कोई करता है, तो उसे पुलिस पकड़ सकती है, और जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link