Corona से बचाव के लिए Mexico के शोधकर्ताओं ने बनाया `Nose-only` Mask
कोरोना वायरस (Coronavirus) के बचाव के लोग मास्क तो लगा रहे हैं, लेकिन मास्क लगाने की वजह से दिक्कत भी महसूस करते हैं. मास्क लगाने से कान में दर्द, नाक पर निशान बन जाना जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं हर बार खाना खाते वक्त मास्क को उतारना भी लोगों को परेशान करता है. लेकिन अब मेक्सिको (Mexico) के शोधकर्ताओं ने ऐसा मास्क बनाया है, जिससे आपको खाना खाते वक्त परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
खाते-पीते हुए मास्क को उतारना नहीं पड़ेगा
शोधकर्ताओं ने इसे नोज ओनली मास्क (Nose Only Mask) या ईटिंग मास्क (Eating Mask) नाम दिया है. इस मास्क का फायदा ये होगा कि खाना खाते वक्त आपको मास्क उतारना नहीं पड़ेगा और आप इससे अपनी नाक को कवर करके आराम से खाना खा सकते हैं.
कोविड से ऐसे करेगा बचाव
मेक्सिको के शोधकर्ताओं ने कोविड 19 से बचाव के साथ लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखकर ये मास्क बनाया है. शोधकर्ताओं का कहना है कि यह खाते या कुछ पीते वक्त भी कोरोना वायरस संक्रमण के जोखिम को कम करने में मददगार होगा.
मास्क हटाने से आ सकते हैं वायरस की चपेट में
शोधकर्ताओं के मुताबिक, जब हम कुछ खाते या पीते वक्त मास्क को हटाते हैं, तो इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है और आप वायरस की चपेट में आ सकते है. जबकि नोज ओनली मास्क खाते या पीते वक्त भी कुछ हद तक आपको सुरक्षा देता है.
कोरोना का एंट्री पॉइंट
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, कोशिकाएं जो लोगों को किसी तरह की गंध का अनुभव कराती हैं, कोरोना वायरस का प्रमुख एंट्री पॉइंट बनती हैं. इसलिए इस तरह की नोज कवरिंग्स का बनाया जाना जरूरी है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी ये सलाह
हालांकि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने ये सलाह दी है कि लोगों को ऐसा मास्क पहनना चाहिए, जो उनकी नाक, मुंह और ठोड़ी (Chin) तीनों को ढके.
नोज ओनली मास्क
नोज ओनली कोविड-19 मास्क का इस्तेमाल आप खाते और पीते वक्त कर सकते हैं.
(Source- Reuters)