कोरोना का ऐसा साइड इफेक्‍ट आया सामने, जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा

नई दिल्ली: कोरोना के स्वरूप (Coronavirus Variant) बदलने के साथ ही इसके लक्षण भी बदल रहे हैं साथ ही लोगों को अलग-अलग तरह के आफ्टर कोरोना इफेक्ट (After Corona Effect) महसूस हो रहे हैं. लेकिन कोरोना के साथ पहली बार एक नई समस्या का कनेक्शन मिला है. ये नया मामला जापान में आया है और मरीज बेहद दर्द से गुजर रहा है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 01 Oct 2021-10:13 pm,
1/5

वायरस के लक्षण के रूप में पहली बार रिपोर्ट हुई ये परेशानी

जापान के एक अस्पताल में माइल्ड Covid-19 का इलाज कराने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति को पहले गले में खराश हुई. इसके बाद मरीज की तकलीफ बढ़ती गई. कोरोना संक्रमित 77 वर्षीय बुजुर्ग का इलाज टोक्यो मेडिकल यूनिवर्सिटी में चल रहा है. 

(प्रतीकात्मक तस्वीर साभार: Reuters)

2/5

एनल में दर्द का कोरोना से कनेक्शन

डॉक्टरों का कहना है कि बुजुर्ग को कोरोना संक्रमित होने के बाद 'रेस्टलेस एनल सिंड्रोम' की शिकायत हो गई. इस परेशानी के चलते बुजुर्ग को एनल (Anal) में असहनीय दर्द महसूस होने लगा. डॉक्टरों ने इस परेशानी को जानलेवा वायरस के लक्षण के रूप में पहली बार रिपोर्ट किया है.

 

3/5

रेस्टलेस एनल सिंड्रोम के साथ हो सकती है ये परेशानी

डॉक्टरों का कहना है कि बुजुर्ग को इसके साथ ही बेचैनी और अनिद्रा की भी शिकायत हो गई. इसकी वजह भी 'रेस्टलेस एनल सिंड्रोम' ही है. सिंड्रोम की वजह से व्यक्कि को बैठने, चलने-फिरने और यहां तक की आराम करने में भी परेशानी हो सकती है. यानी कोरोना के लक्षणों में ये सबसे खतरनाक बीमारी है. 

यह भी पढ़ें; कोरोना को जो करना था कर लिया, अब नहीं सता पाएगा कोई वायरस; आ गई 'हंटर' मशीन!

 

4/5

आराम करने पर और बढ़ रही दिक्कत

Daily Star की रिपोर्ट के मुताबिक जापान के डॉ इटारू नाकामुरा ने कहा, 'कोविड -19 संक्रण से पहले, उन्होंने कभी भी एनल में दर्द की शिकायत के मामले नहीं देखे थे.' ताजा मामले में मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद भी बेचैनी महसूस कर रहा है. हैरानी की बात यह है कि आराम करने के बाद ये समस्या और बढ़ रही है जबकि कोरोना मरीज को ज्यादा आराम की ही सलाह दी जाती है. 

 

5/5

इन बातों को रखें ध्यान

डॉक्टरों के मुताबिक एनल पेन आराम करने के साथ बढ़ सकता है लेकिन एक्सरसाइज करने से काफी राहत मिल सकती है. यानी कि नियमित एक्सरसाइज करने वालों को यह समस्या होने के चांस कम हैं. साथ ही इस समस्या में टहलने से भी राहत मिलती है. यह भी कहा गया है कि शाम के वक्त दर्द ज्यादा बढ़ सकता है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link