Plane Crash Survival Story Italy: कहते हैं कि जाको भगवान राखे, उसे मार सके न कोय. यह कहावत इटली के जोड़े पर पूरी तरह खरी साबित हुई है. दोनों अलग- अलग प्लेन से अपने दोस्तों के साथ लंच डेट करने के लिए निकले थे. लेकिन रास्ते में ही दोनों के प्लेन क्रैश हो गए. आमतौर पर प्लेन क्रैश के मामले में जीवित बचने का औसत बहुत कम होता है लेकिन हैरतअंगेज तरीके से दोनों सुरक्षित बच गए और उन्हें बस मामूली चोटें ही आईं. लोग इसे ईश्वर का बड़ा चमत्कार मान रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोस्तों के साथ लंच डेट का प्लान


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इटली के रहने स्टेफ़ानो पिरेली (30)  और उनकी मंगेतर एंटोनियेटा डेमासी (22) दोस्तों के साथ लंच डेट करने के लिए 2 अलग-अलग प्लेन बुक किए और सवोना के लिए उड़ान भर ली. वहां पहुंचकर उन्होंने दोस्तों के साथ भोजन किया. इसके बाद उन्होंने बड़े शहर ट्यूरिन की यात्रा करने का फैसला किया. पिरेली और डेमासी दोनों अलग-अलग प्लेन में सवार थे. पिरेली 2 सीटों वाले छोटे प्लेन में सफर कर रहा था. रास्ते में इंजन में खराबी आने की वजह से उनका प्लेन क्रैश कर गया. 


रास्ते में क्रैश कर गए प्लेन


उनके आगे दूसरे प्लेन में सफर कर रही मंगेतर डेमासी का प्लेन भी बुसानो के पास क्रैश हो गया. हैरत की बात थी कि कपल के अलग-अलग प्लेन एक ही समय पर क्रैश हुए थे. इसके बावजूद पिरेली जहां पूरी तरह सुरक्षित बच गया, वहीं डेमासी को बस कुछ हल्की चोटें ही लगीं. घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और सभी घायलों को वहां से निकाला. 


हादसे में बच गया जोड़ा


बचाव कर्मियों ने कपल और उनके दोस्तों के साथ ही दोनों पायलटों को भी अस्पताल पहुंचाया. डेमासी को इस प्लेन क्रैश में पैल्विक चोट लगी है. वहीं एक प्लेन के पालयट पाओलो रोटोंडो (38) को सिर में चोट लगी हैं. पिरेली और डेमासी ने इस घटना में जीवित बचने को भगवान का आशीर्वाद बताया है. उन्होंने दोनों प्लेन के पायलटों की भी तारीफ की, जिनकी कुशल ट्रेनिंग से उनकी जान बच गई.


मनहूस दिन को किया याद


पिरेली उस मनहूस दिन को याद करते बताते हैं, उस दिन आसमान था और धूप खिली हई थी. हवाई आनंद के लिए वह एक आदर्श दिन था. प्लेन में सवार होकर जैसे वे आगे बढ़े तो अचानक तापमान गिर गया और धुंध बढ़ने लगी. इसके चलते बादलों में सामने दिखना बंद हो गया. इसका नतीजा ये हुआ कि पायलट रनवे को देखने में चूक गए और 100 मीटर दूर लैंडिंग की, जिससे प्लेन क्रैश हो गया. इसके बाद उन्होंने खुद को प्लेन के मलबे से निकाला और फिर पायलट को निकालने में भी मदद की.