US News: पूरे अमेरिका के रिपब्लिकन समर्थक जब डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर जश्न मना रहे थे, उसी दौरान एरिजोना में कुछ लोग एक हादसे की वजह से डरे और सहमे हुए थे. दरअसल अचानक एरिजोना के आसमान में धुंआ उठता दिखाई दिया. चंद पलों में स्थिति साफ हो गई थी कि धुंआं आग की लपटों से घिरे एक विमान का था, जिसके क्रैश होने के बाद एक बड़े इलाके में दहशत फैल गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांच की मौत


प्लेन क्रैश की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई. यहां एक छोटा यात्री विमान टैकऑफ के दौरान क्रैश हो गया और एयरपोर्ट परिसर की दीवार तोड़ते हुए हाईवे पर पहुंच गया. इस दौरान विमान की एक गाड़ी से टक्कर हो गई और दबरदस्त आग लग गई. होंडा जेट विमान ने फाल्कन फील्ड से उड़ान भरी थी. टेकऑफ के फौरन बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई और वो क्रैश होकर नीचे जमीन पर आ गया.


ये भी पढ़ें-  ट्रंप ने चुनाव तो जीत लिया, लेकिन करीब दो महीने तक नहीं पाएंगे शपथ, जानिए क्यों?


कई घायल


फाल्कन फील्ड की दीवार को तोड़ता हुआ एयरपोर्ट परिसर से बाहर निकला और हाईवे पर पहुंच गया. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि सभी लोग विमान में सवार थे या नहीं. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की एक टीम उनपर नजर बनाए हुए है. मामले की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें- दुनिया मोदी को प्यार करती है... फोन पर ट्रंप ने जो कहा, पाकिस्तान को अखर गया होगा