US President Election Result 2024: डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं. उन्होंने 132 साल पुराना इतिहास दोहरा दिया है. ट्रंप को 50 राज्यों की 538 में से 295 सीटें मिली हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति को बहुमत का जादुई आकंड़ा 270 है. डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडिडेट कमला हैरिस कड़ी टक्कर देने के बावजूद 226 सीटें ही जीत सकीं.
Trending Photos
President Elect Donald Trump: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दुनियाभर से बधाई संदेश मिलने का सिलसिला जारी है. ट्रंप के समर्थकों ने तो वोटों की गिनती शुरू होते ही उन्हें अपनी शुभकामनाएं देनी शुरू कर दी थीं. विदेशी राजनेताओं की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ट्रंप की शानदार और धमाकेदार जीत पर बधाई दी. मोदी ने भी ट्रंप को फोन किया और जीत पर बधाई दी. सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप ने PM मोदी से कहा- 'मैंने अपनी जीत के बाद सबसे पहले जिन वर्ल्ड लीडर्स से बात की हैं, आप उनमें से एक हैं'. इसके अलावा ट्रंप ने जो बात कही वह करोड़ों भारतवासियों के दिल को छू गई होगी.
'दुनिया मोदी से प्यार करती है'
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'पूरी दुनिया मोदी से प्यार करती है. भारत एक शानदार देश है और मोदी एक शानदार इंसान हैं. मैं मोदी और भारत को अपना सच्चा दोस्त मानता हूं.' इसके बाद मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर लिखा- 'मित्र और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (@realDonaldTrump) के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई. मैंने शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी. भारत अमेरिका के प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक है.'
Had a great conversation with my friend, President @realDonaldTrump, congratulating him on his spectacular victory. Looking forward to working closely together once again to further strengthen India-US relations across technology, defence, energy, space and several other sectors.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2024
ये भी पढ़ें- बाइडेन ने ट्रंप को व्हाइट हाउस बुलाया, शपथ से पहले 77 दिनों में अब क्या-क्या होगा?
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा दुनिया के तमाम राष्ट्राध्यक्षों ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति को चुनावी जीत पर शुभकामना संदेश भेजा. जो लोग ट्रंप की विचारधारा पसंद नहीं करते, उन्होंने भी औपचारिकता में बधाई संदेश भेजा है. दुनिया के तमाम उद्धोगपतियों ने भी उन्हें बधाई दी है. जो बाइडेन ने ट्रंप को फोन करके बधाई दी और उन्हें व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया.