न्यूयॉर्क: प्रमिला जयपाल आज अमेरिकी प्रतिनिधिसभा में चुनी जाने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी महिला बन गई हैं। उन्होंने वॉशिंगटन राज्य की सीनेट सीट जीती है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाशिंगटन राज्य से 51 वर्षीय जयपाल को 57 फीसदी वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ब्रेडी वॉकिनशॉ को 43 फीसदी वोट मिले। उनकी जीत का श्रेय उनके प्रगतिशील एजेंडे को जाता है।


जयपाल ने वॉशिंगटन स्टेट के सातवें जिले से चुनाव लड़ा था। इसके अंतर्गत सीटल और इर्द-गिर्द के इलाके आते हैं। डेमोक्रेटिक सीनेटर बर्नी सेंडर्स ने उनका समर्थन किया था।