बेलारूस के राष्ट्रपति को मिला `करप्ट ऑफ द ईयर` अवॉर्ड, 2021 में अपनी काली करतूतों से छाए रहे
बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको को भ्रष्टाचार के मामले में `पर्सन ऑफ द ईयर` के खिताब से नवाजा गया है. एक गैर-लाभकारी मीडिया संगठन ने 2021 के सबसे भ्रष्ट नेताओं की लिस्ट तैयार की है उसमें लुकाशेंको के साथ तुर्की के राष्ट्रपति और अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी का भी नाम है.
मिंस्क: इस साल यानी 2021 के सबसे भ्रष्ट नेता (Most Corrupt Leader) का खिताब मिला है बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) को. ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) ने उन्हें भ्रष्ट लीडर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा है. इसके अलावा लिस्ट में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) और अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) को भी जगह मिली है. बता दें कि गनी पर अफगानिस्तान छोड़ते वक्त अपने साथ नोटों से भरे बैग लेकर जाने के आरोप लगे थे.
अपनों को अकेला छोड़ गए थे Ghani
हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, एक गैर-लाभकारी मीडिया संगठन ने ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) ने कहा कि अशरफ गनी (Ashraf Ghani) को इसलिए शामिल किया गया है, क्योंकि वो अपने लोगों को संकट के समय मरने के लिए अकेला छोड़कर भाग गए थे. OCCRP के सह-संस्थापक ड्रू सुलिवन (Drew Sullivan) के अनुसार, छह पत्रकारों और विद्वानों के एक पैनल ने यह लिस्ट तैयार की है और सभी ने एकसुर में भ्रष्टाचार के मामले में बेलारूसी राष्ट्रपति को 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना है.
ये भी पढ़ें -Year Ender 2021: ऐसे 5 यादगार पल जो भारत ने पहली बार देखे
2021 का प्रमुख विषय रहा करप्शन
इस लिस्ट में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद, तुर्की के राष्ट्रपति रेसिप तैयप एर्दोगन और ऑस्ट्रिया के पूर्व चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज़ भी शामिल हैं. सुलिवन ने कहा कि इस साल का प्रमुख विषय भ्रष्टाचार था लेकिन एलेक्जेंडर लुकाशेंको इस भीड़ में भी अलग खड़े दिखाई दिए. इसलिए उन्हें 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना गया है. बता दें कि लुकाशेंको 1993 से बेलारूस के राष्ट्रपति के रूप में सत्ता में हैं. 2012 में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वह यूरोप में अंतिम और एकमात्र तानाशाह हैं.
बशर ने सीरिया को गृहयुद्ध में धकेला
OCCRP ने बताया कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने सीरिया को एक विनाशकारी गृहयुद्ध में धकेल दिया है और सत्ता से चिपके रहते हुए करोड़ों डॉलर की चोरी की है. वहीं, लिस्ट में शामिल तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन पर भी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. ऑस्ट्रिया के पूर्व चांसलर की बात करें तो कुर्ज़ ऑस्ट्रियन पीपुल्स पार्टी (ओवीपी) के नेता थे, जिन पर नौ अन्य राजनेताओं और पत्रकारों के साथ मिलकर गबन और रिश्वतखोरी के आरोप लगे थे.