जेरुसलेम (Jerusalem) : दुनिया के कई देशों ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का इस्तेमाल शुरू कर दिया है और कई देशों में इसका ट्रायल जारी है. कई देशों की सरकारें वैक्सीन (Vaccine) के ट्रायल के लिए वॉलंटीयर्स ढू़ंढ रही हैं. इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने शनिवार को कोरोना वायरस का टीका लगवाया है.


टीवी पर हुआ लाइव प्रसारण 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने वाले इजराइल के पहले व्यक्ति हैं. उनहोंने फाइजर वैक्सीन (Pfizer Vaccine) का टीका लगवााय है. इस पूरी प्रक्रिया का लाइव प्रसारण टीवी पर दिखाया गया.


हेल्थ वर्कर्स को पहले मिलेगी वैक्सीन


इजराइल रविवार से अपने देश के हेल्थ वर्कर्स और नर्सिंग होम में रहने वाले मेडिकल स्टाफ को वैक्सीनेशन देने जा रहा है. ऐसे में  बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने कोरोना का टीक लगवाने पर कहा कि वह खुद का उदाहरण पेश करने के लिए सबसे पहला टीका लगवाना चाहते थे और इसके जरिए लोगों को प्रेरित भी करना चाहते थे.


ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन लेने के बाद TV को इंटरव्यू दे रही नर्स अचानक हुई बेहोश, वायरल हुआ VIDEO


महीने के अंत तक मिलेगी वैक्सीन


बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने रामत गान के शीबा मेडिकल सेंटर में वैक्सीन  लगवाई, उनका कहना है कि इस महीने के आखिरी तक लाखों लोगों को वैक्सीन (Corona Vaccine)  की डोज मिल जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने इजरायलियों से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने का आग्रह किया.


LIVE TV