बगदाद: अरब एवं इजराइल के बीच शांति को बढ़ावा देने के लिए बहरीन में आयोजित एक सम्मेलन के खिलाफ विरोध करते हुए प्रदर्शनकारी गुरुवार (27 जून) रात बगदाद में बहरीनी दूतावास के परिसर में घुस आए और इमारत के ऊपर से वहां का राष्ट्रीय झंडा हटा दिया और वहां एक फलस्तीनी बैनर लगा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक घंटे से अधिक समय तक चले इस गतिरोध में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ और देर रात इराकी सुरक्षा बलों ने इलाके पर नियंत्रण कर लिया. इराक के एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी मुख्य दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे लेकिन कार्यालय या इमारत के अंदर जाने के बजाय परिसर के बगीचे में रूके. 


अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोली चलाई और बगदाद के पश्चिम मनसौर में जहां दूतावास है वहां अतिरिक्त सैन्य बल भेजे गए. करीब एक घंटे बाद, इराकी और फलस्तनी झंडा लिए करीब 200 प्रदर्शनकारियों वहां से हट गए.


अधिकारियों ने कहा कि मिशन को धमकी मिलने के बाद बहरीनी कूटनीतिज्ञों को परिसर से हटाकर बेहद सुरक्षित ग्रीन जोन में भेज दिया गया था.