Queen Elizabeth-2 Dies: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय का निधन हो गया है. उन्होंने गुरुवार (8 सितंबर) को आखिरी सांस ली. क्वीन एलिजाबेथ ने इसी साल 21 अप्रैल को अपना 96वां जन्मदिन मनाया था. उन्होंने 70 साल सिंहासन संभाला. क्वीन एलिजाबेथ साल 1952 में ब्रिटेन की महारानी बनी थीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने इस वर्ष अपने जन्मदिन पर थाईलैंड के राजा को पछाड़कर दुनिया के दूसरे सबसे लंबे समय तक राजगद्दी संभालने का रिकॉर्ड बनाया था. उनसे आगे फ्रांस के लुई-चौदहवें हैं. थाईलैंड के राजा भूमिबल अदुल्यादेज  ने 1927 और 2016 के बीच 70 साल 126 दिनों तक राज किया था. फ्रांस के लुई-चौदहवें सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला सम्राट बने हुए हैं, जिन्होंने 1643 से 1715 तक 72 वर्ष 110 दिन तक शासन किया था.



1926 को लंदन में हुआ था जन्म


महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का जन्म 21 अप्रैल 1926 को लंदन के मेफेयर इलाके की ब्रुटन स्ट्रीट पर हुआ था. वह यॉर्क के ड्यूक और डचेस की पहली संतान थीं. उनके पिता बाद में ब्रिटेन के राजा जार्ज-6 बने मां क्वीन एलिजाबेथ बनीं. 


2015 में महारानी विक्टोरिया को पछाड़ा


साल 1952 में ताज पहनने वालीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय सितंबर 2015 में अपनी परदादी महारानी विक्टोरिया को पीछे छोड़ते हुए सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली ब्रिटिश सम्राज्ञी बनीं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर