रूस का US पर पलटवार, अमेरिका के 60 राजनयिकों देश से बाहर कर बंद करेगा दूतावास
बीते सोमवार को अमेरिका ने पहले रिकॉर्ड संख्या में 60 राजनयिकों को निष्कासित करने का आदेश दिया था और सिएटल में रूसी वाणिज्य दूतावास को बंद कर दिया था.
मास्को : जासूस को जहर देने के मामले में अमेरिका और रूस के बीच तकरार बढ़ता ही जा रहा है. पहले अमेरिका ने रूस के 60 राजनयिकों को देश से निकाला था. अब अमेरिका पर पटलवार करते हुए रूस ने भी अपने देश से यूएस के राजनयिकों को बाहर निकालने का फैसला किया है. रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव ने कहा कि मास्को अमेरिका के 60 राजनयिकों को निष्कासित करेगा और सेंट पीर्ट्सबर्ग में इसके वाणिज्य दूतावास कोभी बंद करेगा.
विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव ने कहा कि अमेरिकी राजदूत को जवाबी कार्रवाई के बारे में सूचित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसमें समान संख्या में राजनयिकों का निष्कासन और सेंट पीर्ट्सबर्ग में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास को बंद करने का हमारा निर्णय शामिल है.
US की रूस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 60 डिप्लोमेट्स को निकाला, सिएटल दूतावास को बंद किया
गौरतलब है कि बीते सोमवार को अमेरिका ने पहले रिकॉर्ड संख्या में 60 राजनयिकों को निष्कासित करने का आदेश दिया था और सिएटल में रूसी वाणिज्य दूतावास को बंद कर दिया था. व्हाइट हाउस ने कहा कि यह ब्रिटेन में पूर्व जासूस सरगई स्क्रिपल पर नर्व एजेंट के हमले के खिलाफ की कार्रवाई की गई.
इस हमले के लिए ब्रिटेन रूस को जिम्मेदार ठहराता है. स्क्रिपल (66) और उनकी बेटी यूलिया (33) हमले के बाद से ब्रिटेन के एक अस्पताल में भर्ती हैं, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मास्को ने इन आरोपों से इनकार किया है. अमेरिका के अलावा यूरोपीय संघ के 14 देशों और यूक्रेन ने भी ऐसा करने के संकेत दिए हैं. कनाडा ने रूस के चार राजयनिकों के निष्कासन का आदेश दिया और तीन अन्य को परिचय पत्र देने से इनकार कर दिया. ब्रिटेन रूस के 23 राजनयिकों को पहले ही निष्कासित कर चुका है.
(इनपुट भाषा से)