Russia attack on ukraine: रूस पर 9/11 जैसे हमले से बौखलाए पुतिन, यूक्रेन पर किया अबतक का सबसे बड़ा अटैक
Putin Revenge: रूस जिस तेवर के लिए जाना जाता है, आज फिर से उसने इसकी झलक दिखा दी. यूक्रेन के 9/11 जैसे हमले के जवाब में पुतिन ने भयंकर पलटवार किया है. बैलिस्टिक मिसाइलों की यूक्रेन पर ऐसी झड़ी लगाई है कि पूरे देश की बिजली-पानी की सप्लाई ठप पड़ गई.
Aerial Attack on Ukraine: यूक्रेन के ड्रोन अटैक के कुछ ही घंटों के भीतर रूस ने जबरदस्त पलटवार किया है. रूस ने कीव समेत कई इलाकों में निशाना बनाते हुए ड्रोन के साथ-साथ मिसाइल अटैक किया. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक रूस के हमले में 3 लोगों की मौत की खबर है. सुबह ही यूक्रेन ने 9/11 की तर्ज पर रूस पर हवाई हमले किए थे. इस दौरान रूस की कई ऊंची इमारतों पर ड्रोन से भीषण हमला किया गया था. इस हमले के बाद से ही माना जा रहा थी कि रूस इसका करारा जवाब देगा.
क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं
रूस की सेना ने यूक्रेन के हमले के कुछ ही घंटे के भीतर कीव की ओर ताबड़तोड़ कई मिसाइलें दागीं.
यूक्रेन के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमला किया. इसमें निशाने पर संभवत: ऊर्जा आधारभूत ढांचा था. इन हमलों में कम से कम तीन व्यक्तियों की मौत होने की खबर है. यह हमला रविवार आधी रात के आसपास शुरू हुआ और सोमवार भोर तक जारी था. यह पिछले कुछ सप्ताह में सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, यूक्रेन के पूर्वी, उत्तरी, दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों की ओर रूसी ड्रोन के कई समूह बढ़ रहे थे, जिसके बाद कई क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल भी दागी गईं.
कीव के मेयर ने कहा- बिजली-पानी की सप्लाई रुकी
कीव के मेयर विताली क्लित्स्को ने बताया कि राजधानी कीव में विस्फोटों की आवाज सुनी गईं और हमले की वजह से शहर में बिजली और जल आपूर्ति बाधित हुई है. हमलों के मद्देनजर, शहर प्रशासन ने नागरिकों के लिए आश्रय केंद्र जैसे स्थल खोलने की योजना की घोषणा की जहां लोग बिजली कटौती के दौरान अपने उपकरणों को चार्ज कर सकते हैं और जलपान कर सकते हैं. इस तरह के केंद्र पहली बार यूक्रेन में 2022 में खोले गए थे, जब रूस ने हमला कर देश के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया था.
PM मोदी ने जब जेलेंस्की को दिया भारत आने का निमंत्रण, क्या बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति?
यूक्रेन के पश्चिमी शहर लुत्स्क के मेयर इगोर पोलिशचुक ने कहा कि एक बहुमंजिला आवासीय इमारत और एक अज्ञात बुनियादी संरचना को हमले में नुकसान पहुंचा है और एक व्यक्ति की मौत हो गई है. क्षेत्रीय प्रमुख सेरही लिसाक ने बताया कि मध्य निप्रोपेत्रोव्स्क क्षेत्र में एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जहां हमले के कारण कई जगहों पर आग लग गई, एक दर्जन घर क्षतिग्रस्त हो गए और दो घर पूरी तरह से नष्ट हो गए. लिसाक ने बताया कि मलबे मे दबे एक व्यक्ति को बचाया गया है.
क्षेत्रीय प्रमुख इवान फेडोरोव ने बताया कि जापोरिज्जिया के दक्षिण-पूर्वी, आंशिक रूप से कब्जे वाले क्षेत्र में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई. फेडोरोव के अनुसार, एक बुनियादी ढांचा इकाई को नुकसान पहुंचा और उसमें आग लग गई. क्षेत्रीय प्रमुख विटाली किम ने बताया कि दक्षिणी मायकोलाइव क्षेत्र में तीन लोग घायल हुए हैं. उन्होंने स्थानीय निवासियों से क्षेत्र में नागरिक सुविधा केंद्रों का उपयोग करने का आग्रह भी किया. क्षेत्रीय प्रमुख रुस्लान क्रावचेंको ने बताया कि कीव क्षेत्र के बाहरी इलाके में एक व्यक्ति एक हमले में घायल हो गया, जिसमें अनिर्दिष्ट बुनियादी ढांचे की वस्तुओं और आवासों को निशाना बनाया गया.
यूक्रेन की निजी ऊर्जा कंपनी, डीटीईके ने आपातकालीन बिजली कटौती की शुरुआत की और कहा कि पूरे देश में ऊर्जा कर्मचारी यूक्रेन के लोगों के घरों में रोशनी बहाल करने के लिए 24/7 काम करते हैं. सेना ने कहा कि हमले के परिणामस्वरूप देश के पूर्वी हिस्से में पोलैंड और नाटो वायु रक्षा इकाइयां सक्रिय हो गई हैं.
रूस ने यूक्रेन के 22 ड्रोन को रोका
इस बीच, रूस में, अधिकारियों ने रात के समय और सोमवार सुबह यूक्रेन के ड्रोन हमले की सूचना दी. रूस के मध्य क्षेत्र सारातोव में चार लोग घायल हो गए, जहां ड्रोन ने दो शहरों में आवासीय इमारतों को निशाना बनाया। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि एक ड्रोन सारातोव शहर में एक ऊंची आवासीय इमारत से टकराया, जबकि दूसरा ड्रोन एंगेल्स शहर में एक आवासीय इमारत से टकराया, जहां एक सैन्य हवाई क्षेत्र स्थित है जिस पर पहले भी हमला हो चुका है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रात के समय और सुबह रूस के सारातोव और यारोस्लाव सहित आठ रूसी क्षेत्रों में यूक्रेन के कुल 22 ड्रोनों को रोका गया.
हाल ही में पीएम मोदी ने किया था यूक्रेन का दौरा
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन का दौरा कर जेलेंस्की से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने जेलेंस्की से कहा कि यूक्रेन और रूस दोनों को युद्ध समाप्त करने के तरीके खोजने के लिए बिना समय बर्बाद किए एक साथ बैठना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि भारत युद्ध की शुरुआत से ही शांति के पक्ष में रहा है. उसने हमेशा ही दोनों देशों से युद्ध छोड़ शांति वार्ता करने की पैरवी की है.
नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!