रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अब शुरू हुआ ड्रोन वॉर! रूसी सेना के लिए मुसीबत बने टर्किश ड्रोन
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन में युद्ध खिंचने के साथ ही दोनों में नुकसान बढ़ता जा रहा है. युद्ध जीतने के लिए रूस ने अब यूक्रेन की राजधानी कीव पर बमबारी तेज कर दी है.
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जैसे जैसे युद्ध खिंचता जा रहा है, दोनों का नुकसान बढ़ रहा है. जहां एक ओर यूक्रेन के शहर दर शहर तबाह हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर रूस के हजारों सैनिक मारे गए तो भारी मात्रा में सैन्य सामग्री तबाह हो गए हैं. रूस को तबाह करने के लिए यूक्रेन लगातार कर रहा है उड़ने वाले 'ब्रह्मास्त्र' का इस्तेमाल. अब रूस ने भी टर्की के बने ड्रोन हमले का अपने ड्रोन से जवाब देना शुरू कर दिया है.
यूक्रेन के ड्रोन हमलों का जवाब दे रहा रूस
रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) में अब ड्रोन हमलों ने कमाल कर शुरू करना दिया है. ड्रोन की वजह से यूक्रेन (Ukraine) लगातार रूसी सेना को काफी नुकसान पहुंचा रहा है. जरूरत के मुताबिक बेहद कम और फिर ज्यादा ऊंचाई पर उड़ने वाले ये ड्रोन इतने खतरनाक है कि आसानी से कुछ ही मिनटों में कई टैंकों को जलाकार खाक कर देते हैं. रूसी (Russia) सेना के काफिले को तहस-नहस कर कर देते हैं.
ये ड्रोन बेहद ताकतवर और ऐसे ही युद्ध के लिए विशेष तौर पर बनाए गए हैं. यूक्रेन जिन ड्रोनों का इस्तेमाल रूसी सेना के खिलाफ कर रहा है, वो विशेष तौर पर टर्की में बनाए गए हैं. यूक्रेन ने काफी पहले ही टर्की से इन ड्रोनों को खरीदा था और लगातार रूसी सेना के खिलाफ इन ड्रोनों का इस्तेमाल कर रहा है.
यूक्रेन का दावा है कि उसने अभी तक रूस (Russia) के 362 टैंकों को तबाह कर दिया है. 585 गाड़ियों को बर्बाद कर दिया है और 1205 हथियारों को ढोने वाले विशेष गाड़ियों को उड़ा दिया है. यूक्रेन के मुताबिक इन सबको बर्बाद करने में ड्रोन की भूमिका काफी अहम है. ये ड्रोन इतने खतरनाक है और इतने सक्षम है कि सीधे निशाने पर हमला करते हैं. पहले ये टार्गेट को लॉक करते हैं और फिर कई किलो गोला-बारूद लेकर सीधे टार्गेट पर हमला कर देते हैं.
रूस को काफी नुकसान पहुंचा रहे टर्किश ड्रोन
कम ऊंचाई पर उड़ने और जल्दी रडार की पकड़ में नहीं आने वाले इन ड्रोन रूसी (Russia) सेना के लिए बड़ी मुसीबत और यूक्रेनी सेना के लिए बड़ी ताकत बन चुके हैं. वैसे रूस भी लगातार यूक्रेन के खिलाफ अपने देश में विकसित बेहद खतरनाक ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है. यूक्रेन ने तो ये भी दावा किया है कि उसने रूस के 7 ड्रोन को मार गिराए हैं. मतलब बम-बारूद, टैंक, मिसाइल, हेलिकॉफ्टर सब इस युद्ध में लड़े जा रहे हैं हालांकि ये परंपरागत युद्ध के हथियार है लेकिन अब ड्रोन युद्ध का नया अवतार है जो बेहद खतरनाक, सटीक, दुश्मनों के लिए हवाई काल है.
उधर रूस ने शनिवार को एकाएक यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ रूस ने अपने हमले बढ़ा दिए. जैसे-जैसे रूस की सेना कीव पहुंच रही है, उसके हमले तेज होते जा रहे हैं. शनिवार को राजधानी कीव में लगातार मिसाइल अटैक होता रहा और दिन भर साइरन बजते रहे.
रूस ने कीव पर हमले तेज किए
तो क्या है कीव पर कब्जे का फाइनल काउंटडाउन शुरू हो चुका है. क्या अब कीव का किला ढहने वाला है. क्या अब जेलेस्कीं पीछे हटने वाले हैं. या कीव पर कब्जे से पहले सबसे बड़ा युद्ध होगा.
यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. शहर में चारों ओर जले हुए घर और गाड़ियां है. लगातार धमाके हो रहे हैं और लोग शहर से पलायन कर रहे हैं. केवल चारों ओर सैनिक और हमले का अलर्ट साइरन बज रहा है.
रूस को लगता है कि अगर कीव पर कब्जा हो जाएगा तो वो काफी हद तक युद्ध जीत जाएगा. इसीलिए कीव को घेरने के लिए रूस (Russia) कोई कसर नहीं छोड़ रहा है और यूक्रेन कीव को बचाने के लिर हरसंभव मुकाबला कर रहा है. आपको बता दें कीव को घेरने के लिए रूस खास रणनीति के तहत काम कर रहा है. वो कीव को दो ओर से घेर रहा है.
दो दिशाओं से कीव घेर रहा रूस
रूसी सेना ने पहला घेरा पश्चिमोत्तर शहर इरपिन से बनाना शुरू किया है. जबकि दूसरा घेरा पूर्व में स्थित ब्रोवरी से बनाना शुरू किया है. मतलब पूर्व और पश्चिम दोनों ओर से कीव को घेरने की तैयारी चल रही है. रूसी सेना जैसे-जैसे कीव के करीब पहुंच रही है, उसने अपने हमले तेज कर दिए हैं ताकि यूक्रेनी (Ukraine) सेना को संभलने का मौका न मिले. हालांकि यूक्रेनी सेना रूसी सैनिकों (Russia) को कड़ी टक्कर दे रही है. कीव को घेरने के लिए ब्रोवरी की ओर से बढ़ रही रूसी सेना के टैंक उड़ा दिए गए हैं. मतलब रूस के लिए कीव पर कब्जा करना आसान नहीं हो रहा है.
कीव पर कब्जा करने के लिए रूस एक ओर जहां कीव पर हमले बढ़ाता जा रहा है. वही दूसरी ओर यूक्रेन की सेना को परेशान करने के लिए दूसरे शहरों में हमले तेज कर दिए हैं. शनिवार को यूक्रेन के निकोलेव में रूसी सेना ने लगातार हमले किए. मोर्टार से किए गए हमले से रिहायशी इलाकों में आग लग गई. वहीं दूसरी ओर रूसी हमले (Russia) में यूक्रेन के वैसिलकीव में ऑयल प्लांट में आग लगी.
दोनों देशों में जंग हुई तेज
यूक्रेन (Ukraine) के पूर्वी शहर वोल्नोवाखा में शनिवार को यूक्रेनी सेना और रूसी समर्थकों के बीच जमकर जंग हुई. दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी है. युद्ध की वजह से वोल्नोवाखा पूरी तरह से तबाह हो चुका है. वहीं यूक्रेन के खारकीव से भी शनिवार को तबाही की भयानक तस्वीरें आई. खारकीव में कई गांव पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं. ऐसे ही यूक्रेन के माइकोलाइव में जंग से भारी तबाही हुई है. चारों ओर गोलाबारी हो रही है और रूसी सैनिक सड़कों पर मार्च कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन पहुंचा दुनिया का सबसे खतरनाक स्नाइपर, 3.5 KM दूर से उड़ा देता है सिर
क्या यूक्रेन की जंग हार जाएगा रूस
इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने बयान दिया है कि अब यूक्रेन जीतने के करीब है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति कह रहे हैं रूस यूक्रेन में नहीं जीत पाएगा. तो क्या कीव पर रूस (Russia) का कब्जा नहीं हो पाएगा. क्या रूस धीरे-धीरे युद्ध में कमजोर हो रहा है या ये बयान युद्ध जीतने का मनौवैज्ञानिक तरीका है. अभी कहना मुश्किल है लेकिन जिस तरीके से रूस ने यूक्रेन पर अपने हमले तेज कर दिए हैं और वह एक के बाद एक उसके पावर प्लांट पर कब्जा कर रहा है. उसके नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं से दूर कर रहा है. उससे तो ये साफ है कि रूस भी अब परेशान हो रहा है. इसीलिए अब वो कीव को जीत हासिल करने के लिए और हमले तेज कर देगा.
LIVE TV