Ukrainian Forces on Russian Territory: यूक्रेन ने रूस के पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र में एक सैन्य प्रशासनिक कार्यालय स्थापित किया है. यूक्रेन के टॉप मिलिट्री कमांडर के मुताबिक रूसी क्षेत्र में कीव का आश्चर्यजनक आक्रमण जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में जनरल सिरस्की यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की अध्यक्षता में एक बैठक में यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि यह ऑफिस ‘यूक्रेन द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों में’ बनाया गया है.


यूक्रेन और अधिक सफलता का दावा
यूक्रेन ने गुरुवार को अपने हमले में और अधिक सफलता प्राप्त करने का भी दावा किया. जनरल सिरस्की ने कहा कि यूक्रेनी सैनिक कुर्स्क क्षेत्र में 35 किमी अंदर पहुंच गए हैं, जहां वे 82 बस्तियों सहित 1,150 वर्ग किमी क्षेत्र को नियंत्रित करते हैं.


यूक्रेन की रूसी जमीन पर हमले का 10वें दिन है.  यह 2022 में मास्को द्वारा कीव पर अपने पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू करने के बाद से रूस में यूक्रेन का सबसे गहरा आक्रमण है.


रूस पर दबाव बनाने की कोशिश
हालांकि कीव का कहना है कि वह रूसी क्षेत्र पर ‘कब्जा’ करने में दिलचस्पी नहीं रखता है.
यूक्रेनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हेओरही टाइखी ने बुधवार को यूक्रेन का यह हमला मास्को पर ‘न्यायपूर्ण शांति बहाल करने’ के लिए सहमत होने का दबाव बनाने की कोशिश है.


घुसपैठ के मद्देनजर, रूसी अधिकारियों ने यूक्रेन की सीमा से लगे क्षेत्रों में आबादी और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए ‘अतिरिक्त उपायों’ की योजना तैयार की है.


लेकिन कीव ने कहा है कि वह रूसी क्षेत्र पर "कब्जा" करने में दिलचस्पी नहीं रखता है.


Photo courtesy- Reuters