Russia Warned Germany For Helping Ukraine: रूस-यूक्रेन के बीच जंग (Russia-Ukraine War) लगातार जारी है. इस बीच, रूस ने जर्मनी (Germany) को धमकी दी है कि यूक्रेन की मदद ना करे वरना वो युद्ध में तटस्थ रहने की स्थिति को खो देगा. हालांकि, इससे पहले जर्मनी युद्ध में तटस्थ रहने की बात कह चुका है.


जर्मनी ने 'रेड लाइन' क्रॉस करने से किया इनकार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रशिया टीवी में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी के प्रवक्ता Steffen Hebestreit ने कहा कि जर्मनी ने पिछले 6 हफ्तों में यूक्रेन को हथियारों की डिलीवरी तेज की है. लेकिन वह ये नहीं मानता है कि जर्मनी में बने अमेरिकी बेस पर यूक्रेन के सैनिकों प्रशिक्षण देने से वह रेड लाइन क्रॉस कर रहा है. रूस इस बात को अच्छी तरह से जानता है. हम आश्वस्त हैं कि जर्मनी में यूक्रेनी सैनिकों को ट्रेनिंग देने का मतलब अभी भी सीधे तौर पर युद्ध में शामिल होना नहीं है.


ये भी पढ़ें- 5 दिन के पर्सनल टूर पर विदेश पहुंचे राहुल गांधी, इस शहर के हवाई अड्डे पर हुए स्पॉट


यूक्रेन के सैनिकों को जर्मनी की धरती पर मिल रही ट्रेनिंग


जान लें कि जर्मनी की सरकार ने पिछले हफ्ते यूक्रेन को ऑटोमेटिक एंटी-एयरक्राफ्ट गन देने की योजना का ऐलान किया था. जर्मनी के रक्षा मंत्री क्रिस्टीन लैंब्रेच ने भी अमेरिका के Ramstein Base पर घोषणा की कि बर्लिन वेस्टर्न आर्टिलरी सिस्टम के साथ यूक्रेनी सैनिकों की ट्रेनिंग का समर्थन करेगा.


पेंटागन कर चुका है ये घोषणा


यूक्रेन के सैनिक कथित तौर पर काफी समय से जर्मन धरती पर सैन्य प्रशिक्षण ले रहे हैं. अप्रैल में, पेंटागन ने घोषणा की थी कि वह दूसरे देश में यूक्रेनी सैनिकों की मदद करेंगे. इसके अलावा पिछले शुक्रवार को, अमेरिकी सेना ने पुष्टि की कि सैनिकों को उसके जर्मन ठिकानों पर ट्रेनिंग दी गई थी.



ये भी पढ़ें- 'वो कौन सा पंजा था, जो 85 पैसे घिस लेता था', बर्लिन में PM मोदी का कांग्रेस पर तंज


जान लें कि जर्मन सरकार को विपक्षी सांसदों की आलोचना का सामना करना पड़ा है, जो तर्क देते हैं कि बर्लिन यूरोप को बड़े पैमाने पर संघर्ष में धकेल रहा है. विपक्षी सांसद जैकलिन नास्टिक (Zaklin Nastic) ने सोमवार को कहा कि सरकार ने हाल के फैसलों के साथ बर्लिन को युद्ध में एक एक्टिव पार्टी बना दिया है.


गौरतलब है कि रूस ने फरवरी में अपने पड़ोसी देश यूक्रेन पर हमला किया था. युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन के कई शहरों में भारी तबाही मची लेकिन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की झुकने को तैयार नहीं है.


LIVE TV