PM Modi in Berlin: 'वो कौन सा पंजा था, जो 85 पैसे घिस लेता था', बर्लिन में PM मोदी का कांग्रेस पर तंज
Advertisement
trendingNow11172284

PM Modi in Berlin: 'वो कौन सा पंजा था, जो 85 पैसे घिस लेता था', बर्लिन में PM मोदी का कांग्रेस पर तंज

PM Modi on Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्लिन में भारतीय समुदाय को संबोधित किया और कांग्रेस का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए पूछा कि वो कौन सा पंजा था, जो एक रुपये में 85 पैसे घिस लेता था?

PM Modi in Berlin: 'वो कौन सा पंजा था, जो 85 पैसे घिस लेता था', बर्लिन में PM मोदी का कांग्रेस पर तंज

PM Narendra Modi attack on Congress in Berlin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्लिन में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों के बीच ड्रम भी बजाया. ये कार्यक्रम भारतीय दूतावास की ओर से आयोजित किया गया था, जहां उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए पूछा कि वो कौन सा पंजा था जो एक रुपए में 85 पैसे घिस लेता था? इसके साथ ही पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों (NRI) से देश को विश्व स्तर पर बड़ी प्रगति हासिल करने में मदद करने का आग्रह भी किया.

'एक बटन दबाकर राजनीतिक अस्थिरता खत्म कर दिया'

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा और महत्वाकांक्षी भारत ने तेजी से विकास हासिल करने के लिए राजनीतिक स्थिरता की जरूरत को समझा और महज एक बटन दबाकर तीन दशकों की अस्थिरता खत्म कर दी. पीएम मोदी ने कहा, '21वीं सदी का यह समय भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. आज के भारत ने अपना मन बना लिया है, वह संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. जब देश संकल्प लेता है, तब वह नये रास्तों पर चलता है और इच्छित लक्ष्यों को प्राप्त करके दिखाता है.'

'वो कौन सा पंजा था, जो 85 पैसे घिस लेता था'

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब किसी भी प्रधानमंत्री को यह अफसोस नहीं करना पड़ेगा कि वह एक रुपया भेजते हैं, लेकिन केवल 15 पैसे ही इच्छित लाभार्थी तक पहुंचता है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'वो कौन सा पंजा था, जो 85 पैसे घिस लेता था.' उन्होंने संभवत: कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिह्न की ओर इशारा करते हुए यह कहा.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के 3 देशों की यात्रा से होंगे ये बड़े फायदे, 10 पॉइंट में समझें

2024, मोदी फिर एक बार के लगे नारे

प्रवासी भारतीयों के लिए प्रधानमंत्री का एक घंटे का संबोधन बर्लिन के 'थिएटर एम पोस्टडैमर प्लात्ज' में हुआ. यहां बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय एकत्र हुए थे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने 'भारत माता की जय', 'मोदी है तो मुमकिन है' और '2024, मोदी फिर एक बार' जैसे नारे लगाए. इस कार्यक्रम में जर्मनी में भारतीय समुदाय के 1600 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें स्टूडेंट्स, रिसर्चर्स और प्रोफेशनल्स शामिल थे.

भारत नए मुकाम हासिल कर रहा: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि पिछले आठ सालों में भारत हर क्षेत्र- जीवन में सुगमता, जीवन की गुणवत्ता, रोजगार में आसानी, शिक्षा की गुणवत्ता, व्यापार करने में आसानी, यात्रा की गुणवत्ता, उत्पादों की गुणवत्ता- में तेज गति से प्रगति हासिल कर रहा है. उन्होंने कहा, 'भारत हर क्षेत्र में प्रगति की दिशा में तेजी से काम कर रहा है और उस यात्रा में नए मुकाम हासिल कर रहा है.' पीएम मोदी ने कहा, 'नया भारत अब एक सुरक्षित भविष्य के बारे में नहीं सोचता है, बल्कि जोखिम लेने के लिए तैयार है, नया करने और विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार है. भारत में 2014 के आसपास 200-400 स्टार्ट-अप थे, आज 68,000 स्टार्ट अप और दर्जनों यूनिकॉर्न हैं, जिनमें से कुछ पहले ही 10 अरब डॉलर के आकलन के साथ डेका-कॉर्न बन गए हैं.'
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news