रूस सीक्रेट सर्विस ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की 'हत्या की साजिश' को नाकाम कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मॉस्को के एक पुल पर कथित तौर पर उनकी हत्या की साजिश रची गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस रास्ते से पुतिन का काफिला निकलने वाला था उसके बीच में पड़ने वाली नदी के पुल के नीचे विस्फोटक बिछाए गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रूस की टॉप लेवल के अधिकारियों की सिक्योरिटी की जिम्मा संभालने वाली फेडेरल प्रोटेक्शन सर्विस (FSO) के मुताबिक, पुल को धमाके के साथ ब्लास्ट करने की साजिश नाकाम कर दी गई है. एक टेलीग्राम चैनल के मुताबिक, पुतिन के रास्ते में पड़ने वाले एक पुल के नीचे बम रखे जाने का अंदेशा था. 


ये पुल मॉस्को और क्रेमलिन के बाहर मौजूद है और पुतिन के आधिकारिक आवास के रास्ते में आता है. फेडेरल प्रोटेक्शन सर्विस को पुल के नीचे एक संदिग्ध नाव के होने की जानकारी मिली थी, जिसकी मदद से मोस्कवा नदी के तल पर लगाए गए बम के माध्यम से पुल को उड़ाने और पुतिन की हत्या करने के प्लान थी. एफएसओ इसकी जांच कर रही थी.


दरअसल, सिक्योरिटी एजेंसी के अधिकारी ने पुल के नीचे एक संदिग्ध नाव के होने की जानकारी दी थी, जिसके आधार पर एजेंसी एक्टिव हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुल के नीचे संदिग्ध नाव को हटाने के लिए गोताखोरों को वहां उतरते हुए भी देखा गया था. हालांकि, जब सुरक्षा एजेंसी ने नाव की जांच की तो पता चला कि वो पुल की मरम्मत कर रहे थे. साथ ही वहां किसी प्रकार के बस या विस्फोटक की मिलने की खबर की भी पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे पुतिन की हत्या की साजिश बताई गई है.